संवाददाता शुभम ठाकुर
राजधानी शिमला में बुधवार को करवा चौथ पर्व के अवसर पर कला सूचना मनोरंजन सोसाइटी शिमला द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता का किया आयोजन ।
यह आयोजन संस्कृत महाविद्यालय फागली शिमला में आयोजित किया गया, जहां महाविद्यालय की युवतियों संग युवकों ने भी अपने हुनर का अद्भुत प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत रूप से माता करवा की पूजा-अर्चना के साथ हुई। कार्यक्रम में समाजसेविका डॉ. किमी सूद ने बतौर विशेष अतिथि तो वहीं समाजसेवक जितेन्द्र ब्रागटा ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत ।
दोनों अतिथियों ने सोसाइटी द्वारा किए जा रहे सांस्कृतिक प्रयासों की सराहना की तो वहीं सभी को करवा चौथ पर्व शुभकामनाएं

इस प्रतियोगिता में करीब 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया और लगभग 100 से अधिक विद्यालय के छात्रों व अध्यापकों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। खास बात यह रही कि यह प्रतियोगिता निःशुल्क आयोजित की गई थी।

प्रतियोगिता की निर्णायक प्रीति जांगड़ा रही। छात्र वर्ग में पंकज ने पहला स्थान, सक्षम ने दूसरा और अमन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्रा वर्ग में मुस्कान प्रथम, शबनम द्वितीय और गरिमा तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में श्यामलता, प्रीति, दिव्यांशी,साक्षी,करीना,संध्या, मुस्कान,शबनम, स्मृति,गरिमा,पारुल,सक्षम, अमन,गगन, हिमांशु, और पंकज ने भाग लिया। विजेताओं को मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि ने मोमेंटो और आकर्षक उपहारों से सम्मानित किया।

कला सूचना मनोरंजन सोसाइटी शिमला की अध्यक्ष आरती शर्मा ने मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि का कार्यक्रम में पधारने पर आभार जताया तो वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्कृत महाविद्यालय फागली के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार शर्मा का भी धन्यवाद किया।आरती शर्मा ने प्रतिभागियों और अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को अपनी कला प्रस्तुत करने का मंच देना और करवा चौथ जैसे पर्व को समाज में हर्षोल्लास से मनाना था। उन्होंने सभी माताओं-बहनों को करवा चौथ शुभकामनाएं दी।

Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.