उपायुक्त राहुल कुमार ने जिला बिलासपुर के भल्लू गांव में हुई बस दुर्घटना के एडीसी उमाकांत को दिए जांच के निर्देश।उपायुक्त राहुल कुमार ने जिला बिलासपुर के भल्लू गांव में हुई बस दुर्घटना की एडीसी की अध्यक्षता में जांच के दिए आदेश। 10 दिन में देंगे रिपोर्ट प्रशासन ने प्रभावितों को वितरित की 25-25 हजार की फौरी राहत, एक सप्ताह में चार-चार लाख रूपए की राहत राशि जारी करने के दिए निर्देश l

संवाददाता शुभम ठाकुर जिला बिलासपुर

उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि झंडुता तहसील के अंतर्गत भल्लू पुल के समीप हुई बस दुर्घटना के कारणों  के लिए ए.डी.सी. बिलासपुर की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है।
उन्होंने कहा कि इस समिति में स्थानीय एसडीएम, डीएसपी, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता तथा आरटीओ को बतौर सदस्य नामित किया गया है।
इस समिति को आगामी 10 दिन के भीतर हादसे के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की जा चुकी है। साथ ही 4 लाख रुपये की राहत राशि मामलों को एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत कर जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे दिए गए हैं।



उन्होंने इस हादसे पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि 7 अक्तूबर को सांय लगभग साढ़े 6 बजे बस हादसे की सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए लगभग 100 लोगों की टीम बनाकर हादसा स्थल के लिए रवाना की गई।

इस टीम में एनडीआरएफ, होमगार्ड, क्यूआरटी, पुलिस, लोक निर्माण विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय प्रशासन के लोग भी हादसा स्थल पर पहुंचे।
उपायुक्त ने कहा कि पहले दिन चलाए गए बचाव अभियान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त बस से 15 शव बरामद किए गए, जबकि 2 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
उन्होंने कहा कि एक अन्य लापता बच्चे की तलाश में देर रात लगभग अढ़ाई बजे तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा।

परंतु उसका पता नहीं चल सका। अगले दिन प्रातः साढ़े 6 बजे पुनः अभियान शुरू किया गया।
और लगभग दो घंटे बाद उस बच्चे को भी खोज लिया गया।
इस हादसे में कुल 16 लोगों की दुखद मृत्यु हुई, जबकि दो बच्चों को सीएचसी बरठीं और तत्पश्चात एम्स बिलासपुर में उपचार देकर सुरक्षित घर भेजा गया।
सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए।



राहुल कुमार ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी संभावित लापता व्यक्ति की जानकारी हेतु मीडिया, सोशल मीडिया एवं वीडियो संदेशों के माध्यम से सूचना प्रसारित की गई, परंतु प्रशासन को किसी अतिरिक्त लापता व्यक्ति की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई तथा 8 अक्तूबर को दोपहर बाद सर्च ऑपरेशन समाप्त कर दिया गया।
उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि बस में केवल 18 लोग यात्रा कर रहे थे,
जिनमें से 16 लोगों की दुखद मौ**त हुई है
तथा 2 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। मृतकों में 9 पुरुष, 4 महिलाएं तथा 3 बच्चे शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि यह निजी बस नंबर एचपी 69-5761 मरोतन से घुमारवीं जा रही थी
जो भल्लू पुल के समीप भूस्खलन की चपेट में आकर दुर्घटना की शिकार हुई।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading