अवैध मछली शिकार पर मत्स्य विभाग की कड़ी कार्रवाईरंगे हाथ पकड़े 11 व्यक्ति, मौके पर वसूला 12 हजार रुपये जुर्माना

मंडी

जिला की सामान्य जलधाराओं में वर्जित काल के सफल क्रियान्वयन और अवैध मछली शिकार पर रोकथाम के लिए मत्स्य विभाग, मत्स्य मंडल मंडी की टीमें लगातार सक्रिय हैं। अवैध मछली शिकार एवं बिक्री का मामला सामने आते ही संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मत्स्य अधिनियम 1976 और मत्स्य नियमावली 2020 के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सहायक निदेशक मत्स्य मंडी नीतू सिंह ने बताया कि इसी क्रम में  7 अगस्त को वरिष्ठ मत्स्य अधिकारी तेज राम वर्मा के नेतृत्व में विभाग की टीम ने ब्यास, सुकेती व रत्ती खड्ड क्षेत्रों में गश्त की। इस दौरान भडयाल, ढढौर  और रत्ती में अवैध रूप से मछली पकड़ते हुए 11 व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा गया और मौके पर ही 12 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

इसके अलावा, मत्स्य अधिकारी महाशीर फार्म मच्छयाल ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के आधार पर 6 अगस्त को लडभड़ोल क्षेत्र में दो व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर भारी जुर्माना लगाया।सहायक निदेशक ने बताया कि 15 अगस्त तक प्रदेश सहित मंडी जिला के सभी सामान्य जल क्षेत्रों में वर्जित काल लागू है।

वर्जित काल समाप्त होते ही लाइसेंसधारी मछुआरे मछली पकड़ने का कार्य कर सकेंगे। लाइसेंस प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति विभाग के किसी भी निकटवर्ती कार्यालय में संपर्क कर लाइसेंस बना  सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध मछली शिकार और बिक्री में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading