आज इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत तोकी के पंचायत घर के पास पीर बाबा कक्कड़ शाह मंदिर परिसर में “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन नेछन्न। इस कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत तोकी,छन्नी,शेखूपुर,डमटाल,सूरजपुर, मोहटली,माजरा तथा वेली महन्ता के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में विधायक द्वारा ग्रामीणों की विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं सुनीं गईं और कई मामलों का निपटारा मौके पर ही किया गया।

तोकी पंचायत की प्रमुख मांग पानी की निकासी की व्यवस्था और बिजली आपूर्ति की नियमितता के बारे रही। इस पर विधायक मलेंद्र राजन जी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मौजूद अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत में बिजली की समस्या का भी शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि जनकल्याण और जनसेवा के लिए समर्पित प्रदेश सरकार का उद्देश्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उन्हें धरातल पर उतार कर आमजन तक पहुंचाना है। “सरकार गांव के द्वार” जैसे कार्यक्रम इस संकल्प को साकार करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार जनकल्याण और जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

प्रत्येक वर्ग,विशेषकर ग्रामीण जनता, गरीब, किसान, वृद्ध और महिलाओं तक सरकारी सुविधाएं सरलता से पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। यही कारण है कि अधिकारी अब जनता के द्वार तक पहुंचकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और उनका समाधान मौके पर सुनिश्चित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान राजस्व, सामाजिक न्याय, जल शक्ति, बिजली,सामाजिक पेंशन, खाद्य आपूर्ति, कृषि, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों से जुड़ी लगभग 50 समस्याएं प्राप्त हुईं जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। जबकि शेष समस्याओं के समयबद्ध निपटारे के अधिकारियों को निर्देश दिये गए।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.