देहरा : यूनियन ने केंद्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विवेक शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार बीमा क्षेत्र में सौ फीसदी एफडीआइ ला रही है। यूनियन इसके विरोध में है। उन्होंने नई पेंशन योजना का भी विरोध किया। उन्हाेंने सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि कई साल से एलआइसी में दर्जा तीन व चार कर्मचारियों की भर्ती नहीं हाे रही है। इन पदों पर सेवानिवृत्ति की वजह से हजारों कर्मचारियों की कमी चल रही है। साथ ही उन्होंने बीमा क्षेत्र को जीएसटी के दायरे से बाहर करने और श्रम संहित कानून में संशोधन वापस लेने की भी मांग की। इस मौके पर इकाई प्रधान शमशेर सिंह, सचिव सचिन कुमार, राजेंद्र कुमार, सुरजीत सिंह, सीमा कुमारी, रणधीर सिंह और मंजना देवी मौजूद रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.