विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर कॉलेज परिसर में की सफाई*


विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सुजानपुर इकाई ने विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं वंदेमातरम् से हुई, जिसके पश्चात परिषद के सदस्यों एवं अतिथियों ने संगठन की गौरवशाली यात्रा और इसके योगदान पर प्रकाश डाला।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूरज ठाकुर, विशिष्ट अतिथि अरुण धीमान व मुख्य वक्ता सुश्री नेहा व सुधांशु शर्मा रहे ।
इकाई अध्यक्ष आदित्य चंदेल जी ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया व विद्यार्थी परिषद की विचारधारा व राष्ट्र निर्माण की भावना पर प्रकाश डाला ।


अरुण धीमान ने अपने संबोधन में विद्यार्थी परिषद के उद्देश्यों और राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने देश, समाज और शिक्षा जगत में विद्यार्थी परिषद के योगदान को प्रस्तुत किया तथा संगठन की भावी योजनाओं की रूपरेखा साझा की।


इस अवसर पर विषयों पर संगोष्ठी आयोजित की गई व सफाई अभियान भी महाविद्यालय परिसर में चलाया गया । छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और करीबन 110 कार्यकर्ता मौजूद रहे और परिषद के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन इकाई मंत्री लवजीत खरवाल ने किया। संगोष्ठी के पश्चात विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में सफाई अभियान चलाया और पूरे महाविद्यालय परिसर की सफाई की ।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading