मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत उप तहसील मझीण में वुधवार को ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न ने लोक निर्माण विभाग के उपमंडल मझीण को एक जेसीबी व एक टिपर को हरी झंडी दिखाकर लोक निर्माण विभाग व जनता को समर्पित किया।विधायक संजय रत्न ने कहा कि मेरे चुनाव क्षेत्र ज्वालामुखी का एक हिस्सा मझीण अक्सर बरसात में हिस्सा कट जाता था जिससे विभाग को बहुत मुश्किल होती थी इसलिए जैसे ही बजट का प्रावधान हुआ तो तुंरत विभाग को एक टिपर व एक जेसीबी मशीन समर्पित कर दी।

साथ ही कहा कि जल्द ही कॉलेज का भवन भी बच्चों को समर्पित कर दिया जाएगा। प्राकृतिक आपदा पर कहा कि जो भी बरसात में नुकसान हुआ उसका पूरी विधानसभा क्षेत्र में जायजा लिया है और जो भी जरूरत है उन सब जरूरतों को पूरा किया जाएगा। लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है वहीं लोगों द्वारा रखु जा रही विभिन्न मांगों से क्षेत्र की आवश्यकताओं की जानकारी भी सरकार के समक्ष पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि इलाके की समस्याओं का हल कर लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए वह हमेशा तैयार रहते हैं।विधायक संजय रत्न ने मौके पर पहुंचे सभी लोगों के काम मौके पर निपटाए ।

इस मौके पर उनके साथ लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता विवेक शर्मा, जल शक्ति विभाग से आई एक्सन व समस्त विभाग के अधिकारी, ग्राम पंचायत प्रधान मझीण,उप प्रधान मझीण,जिला परिषद सदस्य कुलदीप धीमान, बीडीसी सदस्य रवि , पूर्व जिला परिषद संजय धीमान , सुनील कुमार,डिंपल राणा ,अजय कुमार,वीर सिंह व अन्य स्थानीय लोग मौके पर मौजूद रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.