अंशुल शर्मा।ब्यूरो।बिलासपुर
बचत भवन बिलासपुर में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी नोग क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने वहां रेलवे टनल निर्माण से प्रभावित लोगों के घरों का निरीक्षण किया और उनकी समस्याएं सुनीं।इस दौरान उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल और जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा भी मौजूद रहे। मंत्री धर्माणी ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री कांगड़ा दौरे पर जा रहे थे, जब नौणी के पास प्रभावित लोगों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा था।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंत्री को निर्देश दिए कि वे मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लें।मंत्री ने निरीक्षण के बाद बताया कि क्षेत्र में स्थिति गंभीर है। कई घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आई हैं और यदि तेज बारिश होती है तो भारी नुकसान की आशंका है। उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को उनके स्थान की उपलब्धता के अनुसार पुनर्निर्माण हेतु मार्केट रेट के हिसाब से आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
मंत्री ने यह भी बताया कि निर्माण कार्य में लगी कंपनी द्वारा अवैध डंपिंग की गई है, जिसके लिए वन विभाग ने पहले ही नोटिस जारी कर दिया है। उन्होंने दो टूक कहा कि हिमाचल प्रदेश के संसाधनों को बर्बाद करने या स्थानीय लोगों को तंग करने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.