बणी के शिव मंदिर में महादेव जन कल्याण ट्रस्ट गरली की 37वीं त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें निराश्रित महिलाओं को पेंशन व घरेलू सामान वितरण का कार्यक्रम यथावत किया गया।
उक्त संस्था को हर तीसरे महीने के पहले रविवार को करीब 45 निराश्रित महिलाओं यह सहायता उपलब्ध करवाती है ।

इस नेक कार्य और समाज सेवी कार्य से जुड़े सदस्यों में रिटायर्ड उपायुक्त मदन लाल शर्मा, हेमराज शर्मा, सेवानिवृत्त खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कुसुम वालिया व सरोज शर्मा,वरुण पटियाल, अमित वालिया, शालिनी राणा,चुहरू राम ,संसार चंद, सुभाष चंद ,संजीव व सेवानिवृत्त डीएफओ खट्टा आदि ने निराश्रित महिलाओं और उनके बच्चों को दैनिक उपयोगी सामान और एक एक हज़ार की राशि के साथ धाम का आयोजन भी किया।
उपरोक्त सदस्यों ने कहा कि वह बहुत ही गौरांवित समझते हैं कि उन्हें इस नेक कार्य से जुड़ने का अवसर ऊपर वाले ने दिया व साथ ही इस नेक कार्य से जुड़े सभी दानी सज्जनों और सहयोग कर्तायों का हार्दिक अभिनन्दन किया। जिनके सहयोग से ये नेक कार्य हर बार बहुत अच्छे ढंग से सम्भव हो पाता है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.