छात्राओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम में  “नानू गोरे आया वे झमाकडेया झमाकडेया” पर खूब  बाह बाह  लूटी                                                  राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरौली जदीद में मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह




रक्कड , (आनंद) : राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरौली जदीद में आयोजित हुए बार्षिक पारितोषिक बितरण समारोह में मुख्यातिथि कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पुर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया ने शिरकत दी। बही  इस दौरान स्कूल  कार्यकारी प्रधानाचार्य शैली किरण की अध्यक्षता मे एसएमसी प्रधान राजीव व स्कूली बच्चों ने बन्दे मातरम,सरस्वती वंदना, स्वागत गीत  से शुभारंभ व मुख्यातिथि का स्वागत किया।

वहीं आकांक्षा, साक्षी, किरण, सिया, प्रतिभा, अर्पिता, बर्षा, कंचन औऱ सहेलियों ने गुजराती डांस, हिमाचली नाटी, पंजाबी गिद्दा व झमाकडा गीत “नानू घोरे आया वे झमाकडेया ” पर खूब बाह बाह लूटी।  सांस्कृतिक रगांरग  कार्यक्रम के तहत पहाडी गिद्दा नाटी झमाकडा  पजाबी भांगडा सपना चौधरी की तर्ज पर हरियाणबी डासं ब  नसे  बेटी है अनमोल सहित मौबाईल फोन के कुप्रभाबो पर शानदार लधु नाटक की प्रस्तूति देकर पन्डाल मे बैठे हर किसी को  मन्त्रमुग्ध  कर दिया बही इस दौरान स्कूली बच्चो ने धमाकेदार  प्रस्तुतियां पेश की।


स्कूल प्रधानाचार्य शैली किरण ने मचं पर बार्षिक रिपोट प्रस्तुत करते हुए अपने स्कूल की एक एक उपलब्धी सब के सामने रखी जबकि। मुख्यातिथि ने कहा कि शिक्षा की बुनियाद जितनी मजबूत होगी, भविष्य उतना ही सुनहरा होगा। उन्होंने कहा कि बुनियादी स्तर पर गुणात्मक व आधुनिक शिक्षा सुविधा घरद्वार पर उपलब्ध करवाने के दृष्तिगत प्रदेश सरकार ने प्राथमिक पाठशालाओं मे प्री-प्राईमरी कक्षाओं की शुरूआत कर इस दिशा में एक अभिनव पहल की है।

वहीं हिमाचल शिक्षा के क्षेत्र में पांचवा स्थान प्राप्त किया यह सब आप सभी बच्चों की मेहनत का नतीजा है।और  बच्चों से नशे से दूर रहने और रचनात्मक गतिविधियों में आगे बढ़कर भाग लेने का आहवान् किया। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे खुद नशे से दूर रहते हुए इसकी बुराईयों को लेकर अपने आसपास के हर व्यक्ति को जागरूक करने का प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि नशे की समस्या न केवल एक व्यक्ति को कमजोर करती है, बल्कि पूरे परिवार की खुशियों को नष्ट करती है। मुख्यातिथि ने शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया। मौके पर विभिन्न स्कूलों के अध्यापकगण व गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading