डमटाल में मेगा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, नशा मुक्ति का लिया गया संकल्प*


इंदौरा,

उपमंडल विधिक साक्षरता समिति, इंदौरा द्वारा विकास खंड इंदौरा की ग्राम पंचायत डमटाल में मेगा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सिविल जज एवं अध्यक्ष उप विभागीय विधिक सेवा प्राधिकरण, इंदौरा प्रवीण खड़वाल ने की।


  अपने संबोधन में प्रवीण खड़वाल ने कहा कि विधिक साक्षरता शिविर का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति तक न्याय, विधिक सहायता एवं सुरक्षा की पहुंच सुनिश्चित करना है, ताकि सभी नागरिक गरिमापूर्ण एवं सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकें। उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन नशा मुक्त समाज, पर्यावरण संरक्षण तथा आपदा पीड़ितों के पुनर्वास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जन-जागरूकता के लिए किया गया।


  उन्होंने कहा कि समाज में नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है और युवा पीढ़ी इसके दुष्प्रभावों से सबसे अधिक प्रभावित हो रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशा मुक्त समाज केवल पुलिस या स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसके उन्मूलन के लिए सक्रिय भूमिका निभानी होगी।

उन्होंने कहा कि आज कम उम्र के अनेक बच्चे और युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। आय के साधन न होने के कारण कुछ युवा नशे की पूर्ति के लिए गलत रास्ते अपनाकर चोरी, लूट और अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि इंदौरा न्यायालय में नशे से संबंधित लगभग एक हजार मामले लंबित हैं तथा प्रतिदिन 1 से 3 नए मामले दर्ज हो रहे हैं। उन्होंने सभी से नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।


  इस अवसर पर प्रवीण खड़वाल ने उपस्थित लोगों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों एवं निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। विधिक सेवा समिति इंदौरा से आए अधिवक्ता सनम पठानिया ने नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाई। ड्रग एडिक्शन सेंटर के काउंसलर ने नशे से ग्रस्त व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा में वापस लाने पर अपने विचार रखे।

अधिवक्ता देव सिंह ठाकुर ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। पुलिस विभाग की ओर से एसआई  अशोक कुमार ने चिट्टा, अवैध खनन, साइबर अपराध एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया। शिविर में स्कूली बच्चों द्वारा नशे के विरुद्ध भाषण तथा “पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया” विषय पर एक प्रेरणादायक स्किट भी प्रस्तुत की गई, जिसके लिए उन्हें कार्यक्रम के अंत में सम्मानित किया गया।


  शिविर में स्वयं सहायता समूहों एवं विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाई गईं, जिनका अवलोकन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इस अवसर पर इंदौरा कोर्ट से सुपरिटेंडेंट बलवीर सिंह, नायब नाजिर बिंटू मेहता, नायब तहसीलदार गंगथ प्रवेश, अधिवक्ता,पंचायत प्रतिनिधि,विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading