प्रदीप ठाकुर
रक्कड़ 8अक्टूबर:सरकारी योजनाएं जब सही हाथों तक पहुँचती हैं, तो सपने हकीकत बन जाते हैं। ऐसा ही एक भावनात्मक दृश्य ग्राम पचायत बणी मे देखने को मिला है जहां कृष्णा देवी पत्नी अमर सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अपना पक्का मकान बनाकर पंचायत प्रधान बिन्दू ठाकुर को सम्मानित किया है
कृष्णा देवी ने भाबुक होते हुए कहा कि हमारा वर्षों पुराना सपना था कि मेरे परिवार का भी अपना पक्का घर हो। दिहाड़ी मजदूरी से परिवार का भरण-पोषण करने वाली कृष्णा देवी के लिए यह मकान किसी वरदान से कम नहीं। अपने नए घर में प्रवेश करते हुए उन्होंने खुशी और कृतज्ञता के आंसुओं के साथ कहा — “आज हमारी भी छत है… यह सब सरकार और पंचायत की मदद से संभव हुआ।”

इस अवसर पर उन्होंने अपनी वार्ड पंच निशा और पंचायत सचिव महेश कुमार को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भी खुशी जताई और कहा कि यह योजना वास्तव में गरीब परिवारों के जीवन में स्थायी परिवर्तन ला रही है।
पंचायत प्रधान बिन्दू ठाकुर ने कहा कि “हमने पंचायत में कई विकास कार्य करवाए, लेकिन इतना आत्मीय सम्मान पहले कभी नहीं मिला। कृष्णा देवी जैसी महिलाओं का आशीर्वाद ही हमारी असली उपलब्धि है।” उन्होंने आगे कहा कि पंचायत का लक्ष्य हर पात्र परिवार को छत मुहैया कराना है और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।
📸 फोटो कैप्शन:
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनने पर वणी की कृष्णा देवी द्वारा पंचायत प्रधान बिन्दू ठाकुर, वार्ड पंच निशा व सचिव महेश कुमार का सम्मान — खुशी के पल बने मिसाल।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.