कला सूचना मनोरंजन सोसाइटी शिमला द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता किया आयोजन         मंगलवार को कला सूचना मनोरंजन सोसाइटी शिमला द्वारा करवा चौथ के उपलक्ष्य पर मेंहदी प्रतियोगिता किया आयोजन

संवाददाता शुभम ठाकुर

यह आयोजन देवभूमि सांस्कृतिक एवम खेल मैदान भाग संख्या 7 मज्याठ में किया गया। इस प्रतियोगिता में मज्याठ वार्ड की पार्षद अधिवक्ता अनीता शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि व पूर्व पार्षद अधिवक्ता दिवाकर देव शर्मा ने बतौर विशेष अतिथि की शिरकत ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता करवा की पूजा के उपरांत की गई।


प्रतियोगिता में करीब 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तो वहीं करीब 150 स्थानीय लोगों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।  बता दें यह प्रतियोगिता निःशुल्क करवाई गई। मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि ने जीतने वाले प्रतिभागी को  मोमेंटो और  कई आकर्षक इनाम दे कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका प्रीति जांगरा ने निभाई।

इस दौरान महिला वर्ग में प्रथम  स्थान ऋचा, द्वितीय स्थान शिवानी,तृतीय स्थान महेंद्र कौर ने हासिल किया तो वहीं युवती वर्ग में प्रथम स्थान पलक
द्वितीय स्थान अमृता व तृतीय स्थान प्रिया शर्मा ने हासिल किया।इस अवसर पर डीजे पार्टी का भी आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने खूब ठुमके लगाए। 

कला सूचना मनोरंजन सोसाइटी शिमला की अध्यक्ष आरती शर्मा ने अखंड सौभाग्य और प्रेम के पावन पर्व करवा चौथ की सभी माताओं-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मां करवा आपको अखण्ड सुहाग का आशीर्वाद दें और सभी मनोकामनाएं पूरी करे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading