सुंदरनगर
उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत सलापड़ के खुराहल गांव में उद्यान विभाग सुंदरनगर द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 40 किसानों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं एचपी शिवा परियोजना की जानकारी देना था।

शिविर के दौरान विषय विशेषज्ञ (उद्यान) एवं जिला समन्वयक, एचपी शिवा परियोजना मंडी, डॉ. राजेश शर्मा ने किसानों को एचपी शिवा परियोजना के उद्देश्यों, लाभों एवं क्लस्टर चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों एवं बागवानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है और एचपी शिवा परियोजना किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभा रही है।
डॉ. शर्मा ने किसानों को बताया कि यदि वे सामूहिक रूप से न्यूनतम 125 बीघा क्षेत्रफल में फलदार पौधों का रोपण करते हैं, तो उनके क्षेत्र में भी यह परियोजना लागू की जा सकती है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वर्तमान में सुंदरनगर ब्लॉक में एचपी शिवा परियोजना के तहत 6 क्लस्टर सफलतापूर्वक संचालित किए जा रहे हैं, जिनसे सैकड़ों किसान लाभान्वित हो रहे हैं।
शिविर में उद्यान विकास अधिकारी डॉ. अनुपमा मेहरा, उद्यान प्रसार अधिकारी किरण कुमारी, सी.एच.पी.एम.ए. जिला समन्वयक अभय चौहान, सुविधादाता महेश, फील्ड सुपरवाइजर गौरव, वार्ड सदस्य कलादेवी और विमला देवी, लेख राम, रजनीश एवं जगन्नाथ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.