हमीरपुर
आम लोगों को बैंकों की ऋण योजनाओं और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभान्वित करके उनका वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करने तथा उन्हें डिजिटल बैंकिंग के प्रति जागरुक करने के लिए एक जुलाई से 30 सितंबर तक चलाए जा रहे देशव्यापी अभियान के तहत वीरवार को ग्राम पंचायत नारा और ग्राम पंचायत चंगर में जागरुकता एवं वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता करते हुए पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल कार्यालय के प्रमुख नीरज कुमार आनंद ने कहा कि डिजिटल बैंकिंग का प्रयोग करते समय कुछ आवश्यक सावधानियां बरती जानी चाहिए।

हमें अपना पासवर्ड या अन्य महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारी किसी के साथ सांझा नहीं करनी चाहिए और किसी भी अनजान एवं संदिग्ध फोन कॉल या मैसेज पर अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारियां नहीं देनी चाहिए। उन्होंने पीएम जन धन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और अन्य योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरुक किया तथा इनका लाभ उठाने की अपील की।

पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के निदेशक अजय कतना ने भी लोगों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के फॉर्म मौके पर ही भरे गए तथा इन्हे संबंधित बैंक शाखा को प्रेषित किया गया। इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय के अधिकारी अनिल कुमार, आरसेटी के फैकल्टी मैंबर संजय हरनोट, अन्य अधिकारी, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि और अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.