मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आज यहां 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडी जिला के सरकाघाट में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के प्रबंधों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं जिला प्रशासन को समयबद्ध तरीके से तैयारियों को अंजाम देने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने इस आयोजन में जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, यातायात नियंत्रण आदि को मुकम्मल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण क्षेत्र की सड़कों को भारी नुकसान हुआ है। इसलिए क्षेत्र में यातायात को सुचारू बनाने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाने चाहिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि समारोह के दौरान राज्य में आपदा प्रबंधन तथा मादक पदार्थों केे दुरूपयोग को रोकने के लिए किए जा रहे राज्य सरकार के प्रयासों की जानकारी को इस अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल किया जाना चाहिए।
बैठक में अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए मुख्य सचिव ने अधिकारियों ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव के.के. पंत, जीएडी सचिव राजेश शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सचिव आशीष सिंघमार, एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
जिला मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लेते हुए मुख्य सचिव को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों से अवगत करवाया।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.