बुधवार को कुल्लु में भारत सरकार की लीड बैंक योजना के अंतर्गत, उपायुक्त तोरुल एस रवीश द्वारा वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए जिला कुल्लु की संभावित ऋण योजना (Potential Linked Credit Plan – PLP) का आधिकारिक विमोचन किया गया।

उपायुक्त ने बताया कि नाबार्ड (NABARD) द्वारा तैयार की गई इस योजना के तहत आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बैंकों हेतु कुल ₹2139.87 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस योजना के माध्यम से जिले में ऋण प्रवाह को व्यवस्थित किया जाएगा ताकि कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़े क्षेत्रों को पर्याप्त वित्तीय सहायता मिल सके।
उन्होंने जानकारी दी कि इस योजना के तहत बैंकों के लिए कृषि, (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम), आवास , शिक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा और सामाजिक बुनियादी ढांचे जैसे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के लिए वार्षिक लक्ष्य तय किए जाते हैं। इन लक्ष्यों का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों के विकास के लिए ठोस मापदंड तैयार करना और जिले की आर्थिक प्रगति को गति देना है।

उन्होंने इसके नाबार्ड की पूरी टीम को बधाई दी तथा भविष्य में और बेहतर उपलब्धि हासिल करने की शुभकामनाएं दीं।
जिला कुल्लु की इस PLP रिपोर्ट का निर्माण नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्रीमती अनीता देवी द्वारा किया गया।
विमोचन के इस महत्वपूर्ण अवसर पर ऋषभ ठाकुर एजीएम नाबार्ड, राजेंद्र एलडीएम कुल्लु, आरसेटी निदेशक, बीसीसीबी के प्रबंधक भी उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.