किरण राही/पधर/मंडी।
आज दिनांक 7 नवंबर 2025 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार में भारत स्काउट एंड गाइड के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत झंडा ड्रिल के साथ हुई, जहाँ विद्यालय के स्काउट्स ने अनुशासन और सम्मान का प्रदर्शन करते हुए भारत स्काउट एंड गाइड का ध्वज फहराया।

इस अवसर पर स्काउट मास्टर श्री गुड्डू यादव (प्रवक्ता हिंदी) ने सभी छात्रों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए स्काउट एंड गाइड के इतिहास, उद्देश्य और उसकी महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बच्चों को समाज सेवा, स्वावलंबन, अनुशासन और सदाचार की प्रेरणा दी।
वहीं ग्रुप कमांडर एवं प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार ने भी बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि देश को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी आज के युवाओं के कंधों पर है।
उन्होंने छात्रों से नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने, कड़ी मेहनत करने और एक स्वस्थ एवं सशक्त भारत निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्थापना दिवस को प्रेरणादायक एवं गरिमामयी वातावरण में मनाया गया।
–
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.