हटवाड़ में अंडर-14 जिला स्तरीय छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, खिलाड़ियों में दिखा उत्साह

घुमारवीं

खेल व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास का सबसे प्रभावशाली माध्यम हैं। खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि टीम भावना, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास भी विकसित होते हैं। जीत और हार जीवन के दो अनुभव हैं, जो व्यक्ति को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। यह बात मंत्री राजेश धर्माणी ने हटवाड़ में अंडर-14 जिला स्तरीय छात्र खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर कहीं है ।


इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के पांच जोन और 39 डायरेक्ट पार्टिसिपेशन स्कूलों के कुल 468 छात्र कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, हॉकी और फुटबॉल जैसे खेलों में प्रतिभा दिखा रहे हैं।इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा, नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि खेल व्यक्ति को जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास सिखाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सफलता प्राप्त करने का कोई शॉर्टकट नहीं होता, बल्कि निरंतर परिश्रम और सही दिशा में किए गए प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।


उन्होंने कहा कि आज के समय में स्मार्ट वर्क और हार्ड वर्क का संयोजन ही असली सफलता का मंत्र है।राजेश धर्माणी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार खेलों के समग्र विकास के लिए ठोस कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में खेल नीति में संशोधन करते हुए और अधिक खेलों को सरकारी नौकरियों के खेल कोटे में शामिल किया जा रहा है। उत्कृष्ट खिलाड़ियों को 3 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है और उन्हें सीधे नियुक्ति का अवसर भी मिल रहा है। आने वाले समय में 25 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों की डाइट मनी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है — अंडर-14 खिलाड़ियों के लिए 120 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये, राज्य स्तरीय खेलों के लिए 400 रुपये और प्रदेश से बाहर होने वाले खेलों में भाग लेने पर 500 रुपये प्रतिदिन तक कर दी गई है। खिलाड़ियों के भोजन में पनीर और केला जैसे पौष्टिक पदार्थ जोड़े गए हैं, साथ ही यात्रा भत्ते और प्रशिक्षण सुविधाओं में भी वृद्धि की गई है।

मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और बजट का लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर व्यय किया जा रहा है।स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लैब और खेल अधोसंरचना सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के हटवाड़ में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए लगभग 5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम, ऑनलाइन लर्निंग सिस्टम, पुस्तकालय, संगीत, कला, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड और एनएसएस जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।


राजेश_धर्माणी ने शिक्षकों को समाज निर्माण की सबसे मजबूत कड़ी बताते हुए कहा कि एक सच्चा शिक्षक विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचानकर उन्हें सही दिशा देता है और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाता है।कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और खेल प्रभारी एडीपीओ बग्गा राम ने प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।


प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों और ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading