मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत एक नया मामला सामने आया है जिसमें जिला कांगड़ा में शिकार हुए 10 लोगों ने शिकायत दी थी। जिला देहरा पुलिस से टीम को लीड कर रहे एएसआई रमन के नेतृत्व में 9 गाड़ियां रिकवर की थी। एक गाड़ी और जो चिन्तपूर्णी थाना में शिकायत दर्ज थी उसे भी रिकवर कर उन्हें सौंपा था। वहीं ज्वालामुखी उपमंडल के नीरज कुमार शर्मा की 1 गाड़ी अभी भी नहीं मिल पाई है।
क्या कहते हैं नीरज कुमार शर्मा
नीरज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है। कि अप्रैल 2024 में उनकी मुलाकात पूर्व में उनके सहयोगी रहे प्रमोद कुमार के द्वारा रत्नेश्वर सिंह से हुई थी। रत्नेश्वर ने दावा कर कहा था कि वह नीरज की कार किसी विभाग में किराए पर लगवायेगा।इससे नीरज को हर महीने बिना किसी खर्च के 15 हजार रुपए की कमाई होगी। तेल गाड़ी की किश्त सब वही भरेंगे। लेकिन लगातार झूठे आश्वासन और लालच में फंसकर उन्होंने दस्तावेज दिए । उन पर रत्नेश्वर ने नीरज के नाम से नई गाड़ी लोन पर ली।उसे वहां से लेकर चला गया । कुछ दिन तो किश्तें भरी और पैसे भी नीरज के खाते में आते रहे। लेकिन जनवरी 2025 के बाद न तो रत्नेश्वर ने गाड़ी की किस्तें भरी ओर न ही महीने के पैसे खाते में डाले। संपर्क करने पर जवाब भी देना बंद कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की जिसमें सामने आया है कि ऐसी गाड़ियों को ग़ैरकानूनी गतिविधियों में इस्तेमाल किया जा रहा था।
नीरज को गैरकानूनी गतिविधियों में गाड़ी के इस्तेमाल की आशंका
जो गाड़ी अभी तक बरामद नहीं हो पाई है। उसके मालिक नीरज को इन गाड़ियां को बिश्नोई गैंग में होने शक है। यह गैंग देशभर में हथियारों और नशे के नेटवर्क के लिए कुख्यात है। पुलिस हर पहलू की जांच गंभीरता से कर रही है। लेकिन ऐसे मामले कई सवाल खड़े करते हैं। आम जनता थोड़े से लालच के चलते कब तक ऐसे गिरोहों के चुंगल में फंसती रहेगी। ये भी बड़ा सवाल है।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस गिरोह के चुंगल में फंसे कुछ लोगों ने अन्य से कमीशन लेकर बजी गाड़ियां लगवाई हैं। खैर अब यह तो वही जाने लेकिन पुलिस अब तक 28 गाड़ियां बरामद कर चुकी है। लेकिन नीरज की गाड़ी अभी भी गायब है। नीरज को उसकी गाड़ी का इस्तेमाल ग़ैरकानूनी गतिविधियों में होने की आशंका है।
वहीं एस पी मयंक चौधरी ने बताया कि जाँच में जुटी है
एसपी मयंक चौधरी पुलिस जिला देहरा ने कहा कि यह मामला गंभीर मामला है। गहनता से जांच की जा रही है। कि इसमें कितने और लोग शामिल हैं। कई गाड़ियां बरामद की जा चुकी है तथा विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है व आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.