पशुपालन विभाग द्वारा प्रोजेनी टेस्टिंग जर्सी प्रोजेक्ट के अंतर्गत कलूंड में रविवार को बछड़ी रैली (काफ रैली) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने बतौर मुख्य अतिथि के शिरकत की।रैली के दौरान विधायक ने प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, नकद पुरस्कार,50 किलो फीड, प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ एवं उच्च गुणवत्ता वाले दूध उत्पादन को बढ़ावा देना, आधुनिक डेयरी फार्मिंग को प्रोत्साहित करना तथा श्रेष्ठ नस्ल के दुधारू पशुओं के संरक्षण और संवर्धन को सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पशुपालकों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इनमें दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि प्रमुख है। उन्होंने बताया कि अब गाय के दूध का समर्थन मूल्य 45 रुपये से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर तथा भैंस के दूध का मूल्य 55 रुपये से बढ़ाकर 61 रुपये प्रति लीटर किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने पशुपालकों की सुविधा के लिए मोबाइल पशुपालन वैन सेवा भी आरंभ की है।
सहायक निदेशक कैटल प्रोडक्शन डॉ.अनीश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस क्षेत्र की 6 पंचायतों में 2022 से लेकर अब तक 2700 गायों का उच्चतम किस्म के वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान करवाया गया है। जिसमें अच्छी किस्म की 600 बछड़े व बछड़ीयां प्राप्त हुई है । उन्होंने यह भी कहा कि इसी क्षेत्र की 400 गायों के दूध की रिकॉर्डिंग भी की गई है और इसकी एवज में किसानों को 2 लाख की अनुदानराशि वितरित की गई है।

प्रतियोगिता में 0 से 6 माह और 6 से 12 माह की दो श्रेणियों में कुल 40 बछड़ियों ने भाग लिया।इस दौरान रैली में भाग ले रही बछड़ियों के मालिकों को पशुओं की दवाइयां और पशु खाद्य सामग्री भी प्रदान की गई।इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डॉ अजय सिंह, उपनिदेशक डॉ.मोहिंदर शामा, सहायक निदेशक डॉ अनीश कुमार, डॉ वीरेंद्र पटियाल, डॉ नंद किशोर सहित पशुपालन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.