मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ऊना को देंगे 221 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू 7 और 8 जून को ऊना जिला के दो दिवसीय प्रवास पर होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखिविंद्र सिंह सुक्खू ऊना जिला में लगभग 221 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्धघाटन करेंगे।

यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू अपने ऊना प्रवास के दौरान 7 जून को गगरेट में 75.10 करोड़ रूपये के शिलायान्याय और उद्धघाटन करेंगे जिसमें 42.82 करोड़ रूपये से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तीन के तहत स्वां नदी पर अंब-अम्बोटा रोड़ पर 400 मीटर स्पेन प्रमुख पुल के निर्माण, 2.70 करोड़ रूपये से पीएमजीएसवाई तीन के तहत गगरेट से ओयल वाया सीरियां उपरली लिंक रोड़ टी-04 पर टाटचरा खड्ड, मवा सिंधियां खड्ड, शिलांग खड्ड और लोहारली खड्ड पर चार पुलों, 3.59 करोड़ से पिपलू से लोहारली उपरली लिंक रोड़ टी-05 में जाडला खड्ड पर पुल के निर्माण, 6.46 करोड़ से राम मंदिर से बने दी हट्टी वायां अंदोर अपरला, जट्टां दा बेहड़ा अठवां सड़क पर मेटलिंग टारिंग के निर्माण और 2.79 करोड़ से राजकीय डिग्री कॉलेज दौलतपुर चौक के भवन निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

इसके साथ ही 2.27 करोड़ से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बोटा में वर्कशॉप, 1.85 करोड़ रूपये से उठाऊ पेयजल योजना शिवपुर और बने दी हट्टी, 1.03 करोड़ रूपये से गोंदपुर बनेहड़ा कम्पोजिट उठाऊ पेयजल योजना,  1.08 करोड़ से जल जीवन मिशन के तहत शिववाड़ी में मल्टी विलेज पाईप पेयजल योजना, 3.10 करोड़ से जल जीवन मिशन के तहत नकड़ोह में मल्टी विलेज पाईप पेयजल योजना,  2.40 करोड़ से जल जीवन मिशन के तहत अमलैहड़ और भंजाल में मल्टी विलेज पाईप पेयजल योजना, 1.05 करोड़ से अप्पर अंदौरा, 1.02 करोड से अंदौरा एक, 1.05 करोड़ से मवा सिंधियां और 1.07 करोड़ से नकड़ोह में टयूबवैल के सुधारीकरण तथा 82.18 लाख से कैलाश नगर में टयूबवैल के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री दौलतपुर चौक के रामलीला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।इसके उपरांत मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू उपमंडल बंगाणा के तहत लगभग 119.51 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री   2.12 करोड़ से निर्मित अधिशासी अभियंता संभागीय कार्यालय भवन थानाकलां, 61.51 लाख से बरनोह में निर्मित जल गुणवत्ता एवं निगरानी प्रशिक्षण केंद्र, 2.44 करोड़ से रावमापा जठेहड़ी के स्कूल भवन, 1.45 करोड़ से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमियाड़ी, 93.69 लाख से रावमापा मंदली में स्कूल के 4 कमरों, 10.31 करोड़ से ओलिंडा से बोहरू लिंक रोड़ के मैटलिंग/टारिंग और 12.22 करोड़ से करोड़ से सैली से हंडोला वाया कमून पट्टियां और सैली महादेव मंदिर वाया जीपीएस लूबोवाल रोड़ तथा 10.73 करोड़ से ग्रामीण आजीविका केंद्र बंगाणा के भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ 2.35 करोड़ से झंबर कुरियाला सुरजेहड़ा, मदनपुर-बसोली, पनोह-घंडावल और धमांदरी-संझोट उठाऊ जलापूर्ति योजना के सुधारीकरण, 10.59 करोड़ से ग्राम पंचायत मोह मीनार में बौल और मोह खास के लिए सिंचाई योजना, 1.83 करोड़ से टक्का और लोअर बसाल में टयूबवैल निर्माण, 7.20 करोड़ से सिंचाई सुविधा के लिए जस्साना खड्ड, बंगाणा खड्ड, थानाकलां और छपरोह खड्ड में वर्षा जल संचयन संरचना के निर्माण, 6.72 करोड़ से राज्य कर और उत्पाद शुल्क केंद्रीय प्रवर्तन क्षेत्र ऊना कार्यालय के आवास के निर्माण कार्य, 5.98 करोड़ से खरूनी से खैरियां वाया चपलाह, गारली डीहर, मकड़ी और चम्बोआ रोड़, 10.44 करोड़ से नाबार्ड के तहत बौल, झम्बर, लाम तक टक्का ब्रिज मौहल्ला बातियां हरिजन के निर्माण कार्य और 33.59 करोड़ से भियांबी से बड़सर सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।

वे पिपलू में श्री नरसिंह देव मंदिर पूजा अर्चना करेंगे तथा शाम को बंगाणा के भलेत में आयोजित कुटलैहड़ महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री 8 जून को उपमंडल ऊना के तहत  लगभग 25.79 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों के उद्धघाटन और शिलायान्स करेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 5 करोड़ से बनने वाले राजकीय डिग्री कॉलेज ऊना में न्यू गर्ल्स हॉस्टल का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 12 करोड़ से राजकीय डिग्री कॉलेज ऊना के नवनिर्मित शैक्षणिक ब्लॉक और 8.79 करोड़ से निर्मित रावमापा छात्र ऊना के न्यू भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू दोपहर 12 बजे शिमला के लिए रवाना होंगे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading