43 दिन से चल रहा प्राथमिक शिक्षकों का क्रमिक अनशन शनिवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ वार्ता के बाद खत्म हो गया है। सचिवालय में शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में प्राथमिक शिक्षकों के साथ बैठक हुई, जिसमें 20 से 21 मुद्दों पर सहमति बनने के बाद शिक्षकों ने अनशन को खत्म करने का निर्णय लिया है।

बैठक के बाद शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों के साथ कुछ बिंदुओं पर सहमति है और सरकार ने शिक्षकों की जायज मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। प्राथमिक और उच्च शिक्षा का निदेशालय एक ही रहेगा इस पर भी शिक्षकों के साथ सहमति बनी है। इसके अलावा सस्पेंड किए गए शिक्षकों पर भी सरकार पुनर्विचार करेगी। किसी भी शिक्षक की प्रमोशन बाधित नहीं होगी इसका भी शिक्षकों को आश्वासन दिया गया है। वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि सौहार्दपूर्ण माहौल में आज शिक्षा मंत्री के साथ बैठक हुई है जिसमें तकरीबन सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिला है जिसके बाद क्रमिक अनशन को खत्म करने का फैसला लिया गया है।
प्राथमिक और उच्च शिक्षा का एक निदेशालय बनाने को लेकर एक कमेटी के गठन की बात हुई है जिसमें प्राथमिक शिक्षक भी सदस्य होंगे। निदेशालय का डायरेक्टर एक होगा लेकिन अन्य स्ट्रक्चर में बिना कमेटी की सिफारिश के फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा ऐसी सहमति बनी है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.