आज पूरे प्रदेश में आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय मेगा मॉक ड्रिल के अंतर्गत उपमंडल नूरपुर में भी आपदा प्रबंधन अभ्यास का सफल आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल का नेतृत्व एसडीएम अरुण शर्मा ने किया। यह अभ्यास प्रातः 11:00 बजे आरंभ हुआ, जिसका उद्देश्य विभिन्न विभागों की आपदा से निपटने की तत्परता की जांच और आपसी समन्वय को सुदृढ़ बनाना था।

ड्रिल परिदृश्य के अनुसार,8.0 तीव्रता के एक शक्तिशाली भूकंप के कारण राजकीय आई.टी.आई. नूरपुर की इमारत धराशायी हो गई, और शॉर्ट सर्किट के चलते दो ब्लॉकों में आग लग गई। इस आपदा में लगभग 250 लोगों के प्रभावित होने का अनुमान लगाया गया।
बचाव कार्यों के अंतर्गत,अग्निशमन विभाग, होमगार्ड, एनडीआरएफ की सहायता से तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
मलबे में फंसे लोगों को निकाला गया और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए चौगान में स्थापित चिकित्सा शिविर में ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को नजदीकी नागरिक अस्पताल में रेफर किया गया।
मुख्य राहत शिविर एवं ड्रिल संचालन का केंद्र चौगान मैदान में स्थापित किया गया था। यहाँ से राहत सामग्री, जल आपूर्ति, प्राथमिक चिकित्सा और अन्य सभी व्यवस्थाओं का संचालन किया गया।

ड्रिल में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, अग्निशमन सेवा, होमगार्ड,नगर परिषद, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित सभी संबंधित विभागों ने कुशल समन्वय के साथ हिस्सा लिया।
एसडीएम अरुण शर्मा ने अभ्यास की समीक्षा करते हुए सभी विभागों के कार्यों की सराहना की तथा कहा कि इस प्रकार के अभ्यास न केवल आपदा के समय त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हैं, बल्कि आमजन को भी जागरूक करते हैं।एसडीएम ने लोगों को आपदा से बचाव और सतर्कता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी मॉक ड्रिल पंचायत स्तर पर भी आयोजित की जाएगी, ताकि प्रत्येक नागरिक को आपदा की स्थिति में सुरक्षित रहने की जानकारी और अनुभव मिल सके।

इस अवसर पर डीएसपी विशाल वर्मा, तहसीलदार राधिका सैनी,बीडीओ अशोक कुमार, होम गार्ड कमांड ऑफिसर दिलेर पठानिया,फायर पोस्ट इंचार्ज करतार सिंह, एनडीआरएफ से इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार तथा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.