आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सुंदरनगर ने बीएसएनएल काॅलोनी और नगर परिषद कार्यालय सुंदरनगर में मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन कर आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखा| इसमें उपमंडल के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया| एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने पूरे प्रकरण में मेगा माॅक अभ्यास का संचालन किया तथा इंसीडेंट रिस्पांस टीम (आईआरटी) के सहयोग से मॉक ड्रिल को सफलतापूर्वक पूर्ण किया।

एसडीएम ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी मेगा मॉक ड्रिल करवाया गया जिसमें सुंदरनगर में भूकंप आने की स्थिति में बीबीएमबी झील फटने से बीएसएनएल कॉलोनी और आसपास में फ्लड तथा नगर परिषद कार्यालय भवन क्षतिग्रस्त होने की काल्पनिक परिस्थितियां बनाई गई। मेगा मॉक ड्रिल के लिए एसडीएम कार्यालय में कंट्रोल एरिया और जवाहर पार्क में स्टेजिंग एरिया बनाया गया।

एसडीएम ने बताया कि सुंदरनगर में आपदा की सूचना मिलते ही झील तथा खड्ड के आसपास के लोगों को सचेत किया गया। आपदाग्रस्त लोगों को सुरक्षित निकाला किया गया व जिनके पास जाने के लिए अतिरिक्त जगह नहीं थी उन्हें अस्थाई राहत शिविर में रखा गया। बचाव कार्य के लिए घटनास्थल में आईआरटी के सदस्यों को भेजा गया और साथ ही सलापड़ से आई एनडीआरएफ, होमगार्ड और वॉलिंटियर्स ने इसमें अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि मेगा मॉक अभ्यास के दौरान राहत बचाव कार्य में लगी सभी टीमों ने तालमेल के साथ कार्य किया। जो लोग इस मैगा मॉक एक्सरसाइज में शामिल थे, भविष्य में आपदा के समय उनसे सहयोग की आशा की जाती है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.