किरण राही / मंडी ।
मंडी ज़िला में वर्ष 2021 से कार्यरत 350 से अधिक पशु व कृषि सखियों/वरकरों ने आज मंडी में एडीएम मदन कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपनी मांगों के बारे में ज्ञापन भेजा।जिसका नेतृत्व सीटू ज़िला प्रधान भुपेन्द्र सिंह और पशु एवं सखी यूनियन की ज़िला प्रधान रुचिका ने किया।मांगपत्र में मांग की गई है कि सरकार अब जल्दी ही ग्राम पंचायतों में पशु मित्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है ।जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने विधानसभा के बजट सत्र में की है।सखी यूनियन की मांग है कि सरकार पशु मित्र भर्ती करने में वर्ष 2021 से कार्यरत महिला पशु सखियों को प्रथमिकता दे और उसके बाद यदि कहीं कोई स्थान ख़ाली रह जाता है तब नई भर्ती की जाये।

यूनियन प्रधान रुचिका ने बताया कि सभी पशु सखियां विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त हैं और अपने काम को पिछले पांच साल से बिना किसी फिक्स मासिक वेतन के पूरा कर रही हैं और सभी महिलाएं हैं।
इसलिए सरकार को इन्ही को बतौर पशु मित्र लगाना चाहिए।उन्होंने बताया कि वे जल्दी ही इस मांग बारे शिमला में मुख्यमंत्री से मिलेंगी।सीटू के ज़िला प्रधान भुपेन्द्र सिंह ने कहा कि इन सभी ने आज सीटू से सबंधित होकर वयूनियन की ज़िला कमेटी का भी गठन किया गया।जिसमें गोपालपुर की रुचिका को प्रधान गोहर की भावना को उप प्रधान मंडी सदर की बबिता चौहान को सचिव सिराज की हिमेश कुमारी को सह सचिव तथा गोपालपुर की राजकुमारी को कोषाध्यक्ष चुना गया।गीता,रीना, गुड्डी, सरोज, नर्वदा, कृष्णा, हंसा, रीता, छम्मा, हीरामनी, अति देवी, जिनूँ भारती, लक्षी और दुर्गा को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.