किरण राही/पधर/मंडी।
हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार का आज का दिन बेहद ख़ास रहा। यहाँ के छात्र ऋतिक ठाकुर ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लॉन्ग जंप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर स्कूल और क्षेत्र का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है।

स्कूल पहुँचने पर प्रधानाचार्य श्री विजय कपूर व समस्त स्टाफ द्वारा ऋतिक का फूलों के हार पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि यह क्षण स्कूल के लिए गर्व और खुशी का है। उन्होंने खेल प्रबंधन टीम, विशेष रूप से PET श्री प्रकाश चंद, डीपी मैडम, प्रवीण जी तथा एसएमसी अध्यक्ष श्री लेखराम का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने छात्र को लगातार मार्गदर्शन और सहयोग दिया।
प्रधानाचार्य ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में ऋतिक न केवल राज्य बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन करेगा।

अंत में स्कूल के समस्त स्टाफ और छात्रों ने ऋतिक को उसकी इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.