किरण राही/मण्डी ।
लोक निर्माण विभाग उपमंडल पधर के अंतर्गत गरलोग–साहल राजमार्ग पर सोमवार शाम करीब 6 बजे एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल चालक की पहचान बलबीर सिंह सुपुत्र धूपलू राम, निवासी गांव बुलंग, डाकघर सुधार (चौहारघाटी) के रूप में हुई है। वे कुल्लू में सेटलमेंट पटवारी के पद पर कार्यरत हैं और अपने निजी वाहन से कुल्लू से घर लौट रहे थे।

गरलोग गांव के पास वाहन के अनियंत्रित होने से वह गहरी खाई में जा गिरा। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कार के दरवाजे तोड़कर घायल को बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे प्राथमिक उपचार के लिए पधर अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर चोटों के चलते जोनल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही पधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
हादसे की पुष्टि पुलिस थाना प्रभारी पधर सौरभ ठाकुर ने की है।

Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.