मिलाप कौशल खुंडियां
क्रैक एकेडमी ने टियर-2 और टियर-3 शहरों के बच्चों तक कफायती और बेहतर शिक्षा पहुंचाने के उद्देश्य से सोमवार को काँगड़ा जिला के ज्वालामुखी, इंदौरा, जयसिंहपुर, जसवां और परागपुर में नए सेंटर और साझेदारी के अवसर की घोषणा की है। इसी मिशन के तहत एकेडमी ने हिमाचल के अन्य जिलों में कई सेंटर शुरू किए हैं, जिन्हें छात्रों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
क्रैक एकेडमी के सीईओ व फाउंडर, नीरज कंसल ने कहा, “हमारा मक़सद हमेशा से छात्रों के सपनों और अवसरों के बीच की दूरी को खत्म करना रहा है। हिमाचल के छात्रों से मिला उत्साहजनक रिस्पॉन्स हमें और तेज़ी से आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहा है।
वहीं क्रैक एकेडमी के को-फाउंडर आशीष मित्तल ने बताया कि ज्वालामुखी, इंदौरा, जयसिंहपुर, जसवां और परागपुर में फ्रेंचाइजी और साझेदारी के अवसर खोले गए हैं।

इसके जरिए स्थानीय उद्यमी और शिक्षा से जुड़े लोग इस मुहिम का हिस्सा बन सकते हैं। यह न सिर्फ छात्रों के लिए फायदेमंद होगा, बल्कि शिक्षा क्षेत्र में एक स्थायी और मजबूत व्यवसाय का रास्ता भी खोलेगा।क्रैक एकेडमी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को विशेषज्ञ फैकल्टी, पर्सनल मेंटरशिप और टेक-ड्रिवन लर्निंग सॉल्यूशंस प्रदान करती है।
एकेडमी का मकसद उन छात्रों तक बेहतर संसाधन पहुँचाना है, जिन्हें बड़े शहरों जैसी सुविधाएं नहीं मिल पातीं।आशीष मित्तल ने कहा कि साझेदारी के ज़रिये स्थानीय उद्यमियों को शिक्षा के क्षेत्र में लाभकारी कारोबार का मौका मिलेगा।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.