ब्यूरो।बिलासपुर
जिला बिलासपुर में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है और आगे भी बारिश की संभावना बनी हुई है। उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार दोपहर 2 बजे तक जिले को लगभग 65 करोड़ रूपए का नुकसान आंका गया है।
इसमें लोक निर्माण विभाग को 45 करोड़ 73 लाख रूपए, जल शक्ति विभाग को 15 करोड़ 50 लाख रूपए, बिजली बोर्ड को 3 लाख 90 हजार रूपए, शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्कूलों को 7 लाख 80 हजार रूपए तथा स्वास्थ्य विभाग के भवनों को 13 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। नगर परिषद एवं नगर पंचायतों को भी लगभग 95 लाख 50 हजार रूपए का नुकसान हुआ है।

अब तक जिले में कच्चे घर, गौशालाएं, रसोई, शौचालय तथा अन्य संरचनाओं को हुए नुकसान के 87 मामले दर्ज हुए हैं, जिनका अनुमानित मूल्य लगभग 43 लाख 56 हजार रूपए है। भारी बारिश के कारण 6 पशुओं की मौत हुई है। वहीं बरसात के मौसम में अब तक 8 लोगों की मृत्यु हुई है — जिनमें सड़क दुर्घटनाओं में 3, सर्पदंश से 2, बिजली गिरने से 1, खड्ड में बहने से 1 महिला और पेड़ गिरने से 1 व्यक्ति की मौत शामिल है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला बिलासपुर के सभी प्रमुख संपर्क मार्ग सुचारू रूप से खुले हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बंद सड़कों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं। जिन क्षेत्रों में पेयजल योजनाएं बाधित हुई हैं, उन्हें भी शीघ्र बहाल किया जाएगा।
उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि वे नदी-नालों से दूर रहें और बारिश के दौरान केवल आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.