विकास खण्ड सोलन की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए आज यहां ‘पंचायत विकास सूचकांक (पीएआई 2.0) पोर्टल’ के विषय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश कुमार शर्मा ने की।
प्रशिक्षण कार्यशाला में ग्राम पंचायत प्रधानों, सचिवों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ‘पंचायत विकास सूचकांक (पीएआई 2.0) पोर्टल’ के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।रमेश कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि पीएआई 2.0 का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देना है और सतत् विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना है।

उन्होंने कहा कि यह पोर्टल ग्राम पंचायतों को उनकी प्रगति मापने, चुनौतियों की पहचान करने और प्रभावी योजना बनाने में सहायता करता है। यह पोर्टल डाटा-संचालित है। उन्होंने कहा कि डाटा-संचालित होने का अर्थ है कि पोर्टल ग्राम पंचायतों को वास्तविक समय के आंकड़ों के आधार पर निर्णय लेने में सहायता प्रदान करता है।
खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि पीएआई 2.0 सतत् विकास लक्ष्यों के साथ जुड़ा हुआ है और इस जुड़ाव के कारण यह वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करने में ग्राम पंचायतों की सहायता कर अपने आप को एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में स्थापित करता है।
उन्होंने कहा कि यह पोर्टल ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देकर ग्राम विकास के विभिन्न मानकों में सुधार लाता है।
इस सुधार के दृष्टिगत विकास के लक्ष्य सही समय पर प्राप्त किए जा सकते हैं।उन्होंने कहा कि इस पोर्टल को आसानी से उपयोग किया जा सकता है।रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि यह पोर्टल भारत सरकार द्वारा ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने और सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शुरू किया गया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। पोर्टल ग्राम पंचायतों को डाटा-संचालित निर्णय लेने और कार्यों की प्रगति को ट्रैक करने में सहायता करेगा।

उन्होंने इस अवसर पर पोर्टल के उद्देश्य, उपयोगिता एवं लक्षित समूहों के संबंध में जानकारी प्रदान की।पंचायत निरीक्षक नितेश भाटिया ने इस अवसर पर सतत् विकास लक्ष्य तथा वैश्विक लक्ष्यों के स्थानीयकरण के विषय में जानकारी प्रदान की। पंचायत उप निरीक्षक परस राम ने पोर्टल की कार्यप्रणाली, डाटा संग्रहण, मूल्यांकन एवं प्रगति ट्रैकिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला के उपरांत विकास खण्ड सोलन द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन इत्यादि योजनाओं की प्रगति की सारगर्भित समीक्षा की गई।इस अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, पंचायत सचिव एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.