किरण राही/पधर /मंडी ।
विषयवाद विशेषज्ञ पधर सोनम कुमारी ने बताया कि विकास खंड द्रंग में विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 मई से 12 जून तक चलाया जा रहा है।
कृषि क्षेत्र में नवाचार एवं सतत विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत विकास खंड द्रंग के गांव जिलहन, वरधान, बरोट, धम्चयान, बड़ीबजगान, पंजोट, खारियांन, ग्रांमण, लपास, डलाह, गवाली, समखेतर, कुफरी, बड़ागांव, पाली, चेली, सिंगारी, बाबली में एक दिवसीय कृषि शिविर का आयोजन किया गया। शिविर किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, जैविक खेती, जल संरक्षण, मृदा स्वास्थ्य, और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए समर्पित रहा। किसानों को मृदा परीक्षण और आधुनिक बीजों, उर्वरकों और खादों की जानकारी दी गई।

विकास खंड द्रंग में दो दिन कृषि विज्ञान केंद्र मंडी द्वारा किसान जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें किसानों को आधुनिक कृषि, तकनीकी, जैविक खेती, पशुपालन, बागवानी, प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र मंडी की वैज्ञानिक डॉ. शकुंतला राही, डॉ बृज बनिता, डॉ एलके शर्मा ,वरिष्ठ पशु चिकित्सक दीपक वर्मा, उद्यान एचओडी कविता शर्मा, डॉ नेहा, डॉ कल्पना भी उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.