रक्कड़ (कांगड़ा)।
दी रक्कड़ सहकारी सभा का चुनाव आज सर्वसम्मति से सपन्न हुआ। इस बारे जानकारी देते हुए सभा सचिव अजित सिंह ने बताया कि अपना नामांकन पत्र सात वार्डो के सदस्यों ने 22 दिसम्बर को सभा कार्यलय में नामांकन पत्र दाखिल किया था।

जिसमे सातो वार्डों में कैप्टन राजलाल, देशबन्धु, ओमप्रकाश, मदनलाल शर्मा, प्रकाश ठाकुर, सुदर्शन सिंह और बलवन्त सिंह को सर्वसम्मति से चुना गयाथा। जिसमेसभा के सभी सदस्यों के अनुमोदन पर सुदर्शन सिंह को सभा कमेटी का प्रधान व प्रकाश ठाकुर को उपप्रधान चुना गया।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.