विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
सुजानपुर के वार्ड नंबर आठ में शुक्रवार को उसे समय हंगामा हो गया जब नगर परिषद द्वारा लगाई गई जेसीबी बिना अनुमति के ही लोगों की जमीन में प्रवेश कर गई यहां चालक ने मनमर्जी करते हुए लोगों की जमीन में जेसीबी का प्रवेश करवा दिया और जिसके बाद जब भूमि मालिकों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर जेसीबी को रुकवाया और नगर परिषद के अधिकारियों सहित वार्ड पार्षद को सूचित किया इस दौरान नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता एवं वार्ड नंबर 8 की पार्षद मौके पर पहुंचे और स्थिति को जाना इसके बाद पता चला कि जेसीबी मैं तकनीकी खराबी आ गई थी जिसे मोड़ने में दिक्कत हो रही थी

इसलिए उसने लोगों की जमीन में इसे डाल दिया जिस पर नगर परिषद ने भूमि मालिकों से कहा कि अगर जेसीबी चालक ने इस तरह का कार्य किया है तो यह बहुत गलत बात है उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था मालिकों की सहमति के बाद ही वह जेसीबी को उनकी भूमि के माध्यम से बाहर ले जाया जा सकता था भूमि मालिकों में कुशल अवस्थी और मधुसूदन अवस्थी ने बताया कि जेसीबी को उनकी भूमि में मनमर्जी के घुसा दिया गया जिसके चलते जमीन के लिए लगाई सुरक्षा दीवार और अन्य जो सुरक्षा एहतियातन के मध्य नजर इंतजाम किए गए थे
वह सब तोड़ दिए गए हैं अब बरसात का पानी सीधा उनके घरों में आएगा उन्हें बहुत नुकसान हुआ है इसके बाद मौके पर पार्षद बिना धीमन और विभाग के कनिष्ठ अभियंता सूर्य कटवाल ने कहा कि जो भी भूमि मालिकों का नुकसान हुआ है उसे सही करवा दिया जाएगा उन्होंने कहा कि वर्तमान में बरसात का मौसम चला है ऐसे में नाले से जो मलवा इत्यादि बारिश के कारण इकट्ठा हो रहा है उसे निकालने के लिए ही जेसीबी लगाई गई थी
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.