पंजाब नैशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण

संस्थान कुल्लू स्थित पतलीकूहल (पी०एन०बी० आरसेटी) द्वारा दिसबंर माह में 20 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यकम  का आयोजन किया गया जिसमें 28 प्रशिक्षुओं न भाग लिया।
20 दिवसीय कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को मधुमक्खी पालन व्यवसाय के माध्यम से सफल उद्यमी बनने की प्रेरणा दी गई।

कार्यक्रम में सफल उद्यमी बनने के लिये और अपनी व्यापारिक गतिविधियों को सही ढंग से चलाने के लिए वह उद्यमिक क्षमताओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उद्यमिक क्षमताए जैसे स्वप्रेरणा, अवसरों की पहचान व उनका प्रयोग, निरंतरता, सूचनाओं को खोजना, क्वालिटी प्रबंधन, समस्या का समाधान, आत्मविश्वास, विश्वसनीयता आदि के बारे में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया।


कार्यक्रम के दौरान सभी प्रशिक्षुओं को सफल उद्यमी से मुलाकात करने के लिए दीन दयाल मधुमक्खी फॉर्म में फील्ड भ्रमण करवाया गया और सभी प्रशिक्षुओं ने सफल उद्यमी से मुलाकात कर सफल उद्यमी बनने के टिप्स प्राप्त किये। इसके अतिरिक्त सभी प्रशिक्षुओं को  कृषि विज्ञान केन्द्र झिडी में भ्रमण भी करवाया गया।


कार्यक्रम के समापन समारोह में उप निदेशक उद्यान विभाग कुल्लू  डा० राजकुमार, विषय विशेषज्ञ उद्यान विभाग डा० बिंदु शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को उद्यान  विभाग द्वारा संचालित मधुमक्खी पालन से संबधित योजनओं के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने शहद की गुणवता को बढ़ाने और मार्केटिंग के  विषय में  जानकारी दी और सभी प्रशिक्षुओं को आगामी पलावरिंग सीजन में पॉलिनेशन के लिए अपने मधुमक्खी के बॉक्स तैयार करने के लिए प्रेरित किया ।


निदेशक पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) कुल्लू  चंद्र नारायण  सिंह ने सभी प्रतिभागियों को सफल उद्यमी बनने के टिप्स देते हुए बाजार प्रबंधन और क्वालिटि प्रबंधन की जानकारी दी और उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के बाद भी दो साल तक आरसेटी कुल्लू द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार को अपनाकर अपनी आजिविका खुद कमाने के लिये सहायता की जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने की प्रेरणा दी।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading