गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार का लक्ष्य – रोहित ठाकुर     शिक्षकों के 3101 पद शीघ्र भरे जाएंगे


शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने तथा शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर विशेष बल दे रही है। रोहित ठाकुर आज सोलन ज़िला के बद्दी में खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का शुभारम्भ के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।


रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षा बेहतर भविष्य का आधार है और प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन कर रही है ताकि छात्र हर स्तर पर लाभान्वित हो सकें।शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गुणवत्तायुक्त एवं प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा की दृष्टि से स्कूल और कॉलेज शिक्षा के अलग-अलग निदेशालय बनाए हैं।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। नवीनतम राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) 2025, परख, 2025 में हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर समग्र रूप से 5वीं रैंकिंग मिली है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में वर्ष 2021 में किए गए इस सर्वेक्षण में प्रदेश को 21वां स्थान मिला था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों, शिक्षकों के परिश्रम और छात्रों के अथक प्रयासों एवं लगन से आज हिमाचल के शिक्षा स्तर में अभूतपूर्व सुधार हुआ है।


उन्होंने कहा कि एनुअल स्टेटस ऑफ ऐजुकेशन रिपोर्ट (असर), 2024 के अनुसार हिमाचल प्रदेश विद्यार्थियों का रीडिंग लेवल देश में सबसे बेहतर पाया गया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश की उल्लेखनीय प्रगति मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व और धरातल पर योजनाओं के उचित कार्यान्वयन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए कम छात्र नामांकन वाले स्कूलों का विलय, शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों का युक्तिकरण, रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में तेजी और सभी विधानसभा क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों की स्थापना मुख्य कारक हैं।


उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय अध्यापकों की पदोन्न्ति में आए ठहराव को वर्तमान सरकार ने दूर किया है और वर्तमान में समयबद्ध पदोन्नित के साथ-साथ अध्यापकों के खाली पड़े पद भी भरे जा रहे हैं। शीघ्र ही शिक्षकों के 3101 रिक्त पद चयन आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि उर्दू और पंजाबी शिक्षकों के भी 18 पद भरे गए हैं। आवश्यकतानुसार और पद भी भरे जा रहे हैं।


रोहित ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षकों और विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय शिक्षण संस्थानों की एक्सपोजर विज़िट करवा रही है। इसका उद्देश्य उनके दृष्टिकोण और शिक्षा की गुणवत्ता में व्यपाक परिवर्तन लाना है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि अपने ज्ञान को अद्यतन रखें और यह प्रयास करें कि छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान एवं नैतिक मूल्यों की शिक्षा भी दी जाए।


रोहित ठाकुर ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के कल्याणपुर में 05 करोड़ रुपए की लागत से राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किया जाएगा। इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। बद्दी में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिए 10 पद स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय के माध्यम से 61 प्राथमिक विद्यालयों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने भविष्य में हरिपुर संडोली, चकण तथा स्वराजमाजरा लबाना में आवश्यकता अनुसार प्राथमिकता के आधार पर प्राथमिक विद्यालय खोलने का आश्वासन भी दिया।


उन्होंने इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साईं तथा पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 10-10 हज़ार रूपए देने की घोषणा की।
रोहित ठाकुर ने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके त्वरित निपटारे के निर्देश दिए।
दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। उन्होंने दून विधानसभा क्षेत्र में छात्रों की अधिक संख्या के दृष्टिगत शिक्षा अधोसंरचना को और मज़बूत करने की मांग की।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साईं तथा प्रधानमंत्री श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।


नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता मदन चौधरी व कुलतार सिंह, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनीक्षी सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान, उपमंडलाधिकारी दून राजकुमार, उपनिदेशक उच्च शिक्षा महेंद्र सिंह, खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी बद्दी ज्ञान चंद, पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी के प्रधानाचार्य रामलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading