बिलासपुर,
परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा 38वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह, 2026 के अंतर्गत जिला बिलासपुर में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान का शुभारंभ वीरवार को जिला मुख्यालय स्थित बचत भवन में आयोजित कार्यक्रम के साथ किया गया, जहां उपायुक्त राहुल कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर, पुलिस उप अधीक्षक मदनलाल तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार कौशल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना तथा अमूल्य मानव जीवन की रक्षा सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक सतत सामाजिक जिम्मेदारी है, जिसे जन-आंदोलन के रूप में अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित वाहन चलाने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि 1 जनवरी को जिला, उपमंडल, तहसील, खंड तथा ग्राम पंचायत स्तर पर सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सभी विभागों के साथ शहरी निकाय, पंचायतीराज संस्थान, स्कूल, कॉलेज एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे।

2 और 3 जनवरी को मोटर वाहन अधिनियम की अनुपालना एवं जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। 5 से 7 जनवरी के बीच जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की जाएगी, जबकि 8 और 9 जनवरी को सड़क सुरक्षा वालंटियर की पहचान और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 12 से 14 जनवरी तक ओवर स्पीड, लेन अनुशासन तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग के विरुद्ध विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 15 से 17 जनवरी तक परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव संबंधी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसी क्रम में 19 से 21 जनवरी तक वाहन चालकों की आंखों की जांच के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।

उपायुक्त ने आगे बताया कि 22 से 24 जनवरी के दौरान जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग, निबंध लेखन तथा सड़क सुरक्षा वॉक जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा। 24 से 26 जनवरी तक नुक्कड़ नाटकों के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त 23 और 30 जनवरी को सड़क सुरक्षा तथा मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी, जिसमें टैक्सी, बस, ऑटो, ट्रक चालकों सहित आम वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

जिला प्रशासन बिलासपुर ने नागरिकों से अपील की है कि वह दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें, सीट बेल्ट का प्रयोग करें, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, ओवरलोडिंग से बचें तथा दुर्घटना की स्थिति में घायलों की सहायता कर ‘गुड समैरिटन राह-वीर योजना’ के अंतर्गत जीवन रक्षक बनें। प्रशासन ने कहा कि आइए, हम सभी मिलकर सड़क सुरक्षा को एक संस्कृति बनाएं और अमूल्य जीवन बचाने में अपना योगदान दें।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.