उपायुक्त ने बताया कि जिला मोतियाबिंद मुक्त भारत के अन्तर्गत मोतियाबिंद से होने वाली अंधता के रोगियों की स्क्रीनिंग के उपरान्त चिन्हित वरिष्ठ नागरिकों की सर्जरी कर के उत्तम किस्म के आंखों के लेंस लगाए जाएंगे।

उपायुक्त ने जिला कल्याण अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए वे मोतियाबिंद से होने वाली अंधता के रोगियों सर्जरी का कार्यक्रम तैयार करें तथा इसके उचित कार्यान्वयन के लिए, संबंधित अधिकारियों के समन्वय से सर्जरी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि सर्जरी के कार्यक्रम के दौरान तथा सर्जरी के उपरांत भी फॉलोअप सहित प्रत्येक आवश्यक सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित बनाएं।बैठक का संचालन करते हुए जिला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कल्याण विभाग द्वारा जिला में गैर सरकारी संगठन ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से मोतियाबिंद से होने वाली अंधता की पहचान के लिए स्क्रीनिंग शिविरों आयोजन कर जिनमें मोतियाबिंद से पीड़ित 19 वरिष्ठ नागरिकों की पहचान की गई है

और मोतियाबिंद से पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों के विवरण की पूर्ण सूची तैयार को गई है, जिनकी मोतियाबिंद की सर्जरी चरणबद्ध रूप से की जाएगी। इसके अंतर्गत वर्तमान में 12 मोतियाबिंद के रोगियों की सर्जरी के लिए धन की स्वीकृति मिल चुकी है।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रणजीत ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुरेश, गैर सरकारी संस्था ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के दीपक शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.