सरकार के तीन वर्षों में इंदौरा विधानसभा में बह रही विकास की गंगा: मलेंद्र राजन*                                             *मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में इंदौरा में अभूतपूर्व विकास*


इंदौरा,

इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के तीन वर्षों के कार्यकाल में इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, ग्रामीण विकास और औद्योगिक क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है।


  उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए डीएसपी कार्यालय स्वीकृत कर विभिन्न पदों सहित कार्यालय का शुभारंभ करवाया गया तथा फायर ब्रिगेड कार्यालय को 4 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर निर्माण कार्य शुरू करवाया गया।


उन्होंने बताया कि बिजली व्यवस्था के अंतर्गत 33 केवी सब-स्टेशन के लिए 12 करोड़ रुपये, करीब 70 नए ट्रांसफार्मर स्वीकृत, 30 ट्रांसफार्मर अपग्रेड तथा एचटी-एलटी लाइनों का विस्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के तहत विधानसभा क्षेत्र में लगभग 117 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का उन्नयन किया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र में कांगड़ा जिले की सबसे बड़ी परियोजना के तहत मुख्यमंत्री द्वारा 268 करोड़ रुपये की लागत से पेप्सी प्लांट का शिलान्यास किया गया, जिससे 1500 युवाओं को रोजगार मिलेगा।


  विधायक ने बताया कि जल शक्ति विभाग के अंतर्गत उठाऊ पेयजल योजनाओं व नलकूपों के लिए 31 करोड़ रुपये, पेयजल सुधार हेतु 16.31 करोड़ रुपये तथा नलकूप सुधार व अन्य कार्यों के लिए 18.15 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाए गए।


ग्रामीण व कृषि विकास के तहत बलीर पंचायत में 1.42 करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना, भदरोआ में 1.25 करोड़ रुपये का पंचायत घर, विभिन्न पंचायतों में ओपन जिम, इंडोर जिम व स्टेडियम, तथा गंगथ में बाबा क्यालू महाराज सिद्ध पीठ को जिला स्तरीय दर्जा व 1.80 करोड़ रुपये के स्टेडियम का शिलान्यास किया गया।


मलेंद्र राजन ने बताया कि प्रशासनिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए मिनी सचिवालय भवन निर्माण हेतु करोड़ों रुपये का बजट स्वीकृत कर निर्माण कार्य को गति दी गई है, जो अब लगभग पूर्णता की ओर है।


  स्वास्थ्य के क्षेत्र में डागला पंचायत में लगभग 97 लाख रुपये की लागत से आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया गया है, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा सिविल अस्पताल इंदौरा को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान का दर्जा दिलवाकर आधुनिक सुविधाएं व विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति करवाई गई है।


  उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में राजीव गांधी मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल की स्वीकृति, विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण हेतु बजट तथा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंदौरा को सीबीएसई मान्यता दिलवाई गई।


विधायक ने बताया कि क्षेत्र की पहचान को नई दिशा देने के लिए ‘इंदौरा उत्सव’ की शुरुआत कर स्थानीय कलाकारों को मंच दिया गया और नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य किया गया।
  विधायक मलेंद्र राजन ने इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए निरंतर सहयोग व उदार बजट स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का विशेष आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व और जनहितैषी सोच के कारण ही आज इंदौरा क्षेत्र में इतने बड़े स्तर पर विकास कार्य संभव हो पाए हैं।  इस अवसर पर विधायक मलेंद्र राजन ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 18 जरूरतमंद लोगों को कुल 7 लाख रुपये के सहायता चेक वितरित किये तथा मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद किया।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading