बिलासपुर,
सचिव (वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम) डॉ. अभिषेक जैन ने शनिवार देर सायं बचत भवन बिलासपुर में डिसेंट्रलाइज्ड प्लानिंग प्रोग्राम के तहत लागू विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी विभागों को योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन को सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में सचिव डॉ. अभिषेक जैन ने स्वीकृत विकासात्मक कार्यों की फिजिकल और फाइनेंशियल प्रोग्रेस का जायजा लिया, समय पर कार्य पूरे होने में आ रही बाधाओं की पहचान की तथा सभी योजनाओं में फंड के उपयोग की भी समीक्षा की। उन्होंने कुशल एवं परिणामोन्मुख विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए सभी एग्जीक्यूटिंग एजेंसियों को लम्बित कार्यों में तेजी लाने और प्रत्येक योजना को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय बढ़ाने, निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करने, कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने और प्लानिंग विभाग को नियमित प्रगति रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी या लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ये योजनाएं जमीनी स्तर पर विकास को मजबूत करने और पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। ऐसे में समुदाय को अपेक्षित लाभ पहुंचाने के लिए परियोजनाओं का समय पर पूरा होना अत्यंत आवश्यक है।
बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.