बरमाणा वाटर स्पोर्ट्स सेंटर की बेटियों का राष्ट्रीय स्तर पर दमदार प्रदर्शन                                                        भोपाल में आयोजित 8वीं इंटर स्टेट एवं 45वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में हिमाचल चमका


बिलासपुर,

बरमाणा स्थित वाटर स्पोर्ट्स सेंटर के खिलाड़ियों ने भोपाल में 26 से 30 नवम्बर 2025 तक आयोजित 8th इंटर स्टेट एवं 45th जूनियर राष्ट्रीय रोइंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर हिमाचल प्रदेश को उल्लेखनीय सफलता दिलाई है। खिलाड़ियों के इस परिणाम ने न केवल खेल जगत में प्रदेश की बढ़ती क्षमता को रेखांकित किया है, बल्कि जल क्रीड़ा के क्षेत्र में हिमाचल के उभरते प्रभुत्व को भी सुदृढ़ किया है।


प्रतियोगिता में एकमप्रीत कौर ने दृढ़ता और उत्कृष्ट खेल कौशल दिखाते हुए सीनियर विमेंस सिंगल स्कल (1x) वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।इसके साथ ही आराधना, नव्या (किन्नौर), साक्षी देवी और श्रेया चंदेल (बिलासपुर) ने अपने दमदार प्रदर्शन और बेहतरीन टीम वर्क के बल पर सीनियर विमेंस कॉक्सलेस फोर (4-) स्पर्धा में रजत पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया।


प्रियता (बिलासपुर) और नम्रता (किन्नौर) की जोड़ी ने सीनियर विमेंस पेयर (2-) स्पर्धा में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच चौथा स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता में पूर्व में बरमाणा सेंटर से प्रशिक्षण लेकर अब NCOE अल्लेप्पी में अभ्यासरत खिलाड़ियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नेहा (कुल्लू) ने सिंगल स्कल (1x) में रजत पदक प्राप्त किया, जबकि पालक जोक्त्टा (रामपुर) ने इसी वर्ग में चौथा स्थान हासिल किया।


टीम कोच संजीव सिंह ने खिलाड़ियों की मेहनत, प्रतिबद्धता और प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धियां इस सेंटर की बढ़ती क्षमता और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण का परिणाम हैं।
इस अवसर पर SAI STC बिलासपुर एवं SAI एक्सटेंशन वाटर स्पोर्ट्स सेंटर बरमाणा, हिमाचल प्रदेश के इंचार्ज विजय नेगी ने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा—
“यह उपलब्धियां न केवल हमारे लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय हैं। हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय मंच पर लगातार मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, और आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे।”


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading