बिलासपुर,
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव ग्रुप-4 (थिएटर) का आज बिलासपुर में समापन हुआ। समापन समारोह में नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विभिन्न नाट्य प्रस्तुतियों, अभिनय, निर्देशन तथा मंचीय प्रदर्शन में उत्कृष्ट प्रतिभा दिखाने वाले प्रतिभागियों और टीमों को सम्मानित किया। इस महोत्सव में प्रदेश के 25 कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए राजेश धर्माणी ने कहा कि आज का युवा देश का वास्तविक निर्माता है। इसलिए उसे अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए आत्मनिर्भर, जागरूक और संवेदनशील नागरिक बनने के लिए सतत प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर हिमाचल और विकसित भारत निर्माण में युवा शक्ति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम, ईमानदारी और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शॉर्टकट का कोई स्थान नहीं है। निरंतर मेहनत और ईमानदार प्रयास ही व्यक्ति को सफलता दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में वही लोग आगे बढ़ते हैं जो बिना थके और बिना हारे अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं।

टीसीपी मंत्री ने कहा कि समय-समय पर आयोजित होने वाले ऐसे युवा उत्सव न केवल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और सृजनशीलता का विकास भी करते हैं। उन्होंने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत भी किया।

बिलासपुर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. पी.एस. कटवाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और इस चार दिवसीय युवा महोत्सव के आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की।समापन से पूर्व प्रतिभागी विद्यार्थियों ने सामाजिक मुद्दों, देशभक्ति, लोक संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण, सामूहिक जिम्मेदारी और युवाओं की चुनौतियों जैसे विषयों पर आधारित रचनात्मक प्रस्तुतियां दीं। थिएटर गतिविधियों के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिमाचल की लोक धरोहर, पारंपरिक वेशभूषा और कला का अनूठा संगम भी देखने को मिला।इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.