इंदौरा,
इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आज ठाकुरद्वारा ग्राम पंचायत में आयोजित ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य ग्रामीण जनता की समस्याओं का निवारण उनके घर-द्वार पर ही करना है। इसी उद्देश्य से सरकार ने ‘आपका विधायक आपके द्वार’ जैसे कार्यक्रमों की शुरुआत की है, जिससे लोगों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

उन्होंने कहा कि इंदौरा विधानसभा में विकास को गति दी जा रही है। मिलवां से बरोट सड़क के उन्नयन का कार्य लगभग 24 करोड़ रुपये की लागत से प्रगति पर है। ठाकुरद्वारा से मलकाणा सड़क की डीपीआर तैयार कर सरकार को भेज दी गई है और इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी चर्चा की गई है।

उन्होंने बताया कि ठाकुरद्वारा में उप-तहसील कार्यालय भवन तथा पुलिस चौकी निर्माण की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ठाकुरद्वारा को सीबीएसई से संबद्ध करने की प्रक्रिया जारी है, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा।
विधायक मलेंद्र राजन ने ठाकुरद्वारा पंचायत को विकास कार्यों के लिए अपनी विधायक निधि से ₹
5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इससे पहले विधायक मलेंद्र राजन ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर बीडीओ सुदर्शन सिंह,नायब तहसीलदार जय चंद, एसडीओ लोक निर्माण विभाग सिकंदर सिंह, पंचायत प्रधान गणेश कुमार, उपप्रधान राणा प्रताप, बीडीसी सदस्य कौशल्या देवी, ठाकुर अनूप सिंह,किसान कांग्रेस के सदस्य विजय शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्षा उर्मिला देवी, पोंग बांध के निदेशक डॉ. विशाल ठाकुर, प्रधान बकराडवां रानी देवी, प्रधान बसंतपुर कुलदीप सिंह, उपप्रधान जोगिंदर सिंह,पूर्व प्रधान लाल हुसैन,कांग्रेस कार्यकर्ता तारा चंद, वीर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.