आज दिनांक 1,अगस्त,2025 को राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ कांगड़ा में , प्राचार्या डॉ इंदिरा दरोच जी का छात्र संबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में मंच संचालिका प्रोफेसर श्वेता कोहली ने विधिवत रूप से प्राचार्या का महाविद्यालय परिवार की तरफ से स्वागत किया गया। वहीं महाविद्यालय प्रोफेसर रवींद्र कुमार ने प्राचार्य इंदिरा दरोच जी के जीवन को प्रकाशित किया ।

तत्पश्चात महाविद्यालय प्राचार्या डॉ इंदिरा दरोच जी ने महाविद्यालय के विद्यार्थियो को अपने अभिभाषण के माध्यम से अवगत करवाया ,इसके अलावा प्राचार्या महोदय जी ने व्यक्तिगत स्वच्छता,प्रगतिशील विकास वा अनुशासन में रहते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया । प्राचार्या महोदय ने नशा ,रैगिंग न करने की भी बच्चों को सलाह दी और स्कॉलरशिप से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की , छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की सफलताएं दुर्घटनावश प्राप्त नहीं होती बल्कि यह कड़ी मेहनत का परिणाम होती हैं।
अंत में महाविद्यालय के प्रोफेसर मीना वर्मा जी ने प्राचार्या जी का धन्यवाद किया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.