मंडी में भीषण सड़क हादसा: पुल से टकराई जीप, 5 की मौके पर दर्दनाक मौत

मंडी

जिला मंडी में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उपमंडल पधर के कमांद में स्थित नए पुल पर हुआ, जब एक जीप अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब नंबर की जीप (PB 02 EG 4543) टैंट का सामान लेकर आईआईटी कमांद जा रही थी। वाहन में चालक सहित कुल छह लोग सवार थे। चालक के साथ एक व्यक्ति आगे बैठा था, जबकि चार अन्य लोग पीछे डाले में रखे सामान पर बैठे हुए थे।

जैसे ही जीप कमांद पुल के पास पहुंची, चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और जीप तेज रफ्तार में पुल की रेलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे बैठे सभी लोग उछलकर पुल के नीचे जा गिरे। इस भयावह हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती करवाया गया है।

तीन शवों की हो चुकी है शिनाख्त

मृतकों की पहचान सुखविंदर सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी लुधियाना पंजाब, उमेश कुमार पुत्र राजाराम अमृतसर पंजाब व सागर पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी गांव व डाकघर फिरोजपुर जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है जबकि दो अन्य की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे में घायलों की पहचान वाहन चालक दलजीत पुत्र जगतार सिंह गांव मलिया जिला तरनतारन पंजाब के रूप में हुई जिसका जोनल अस्पताल मंडी में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। डीएसपी पधर देव राज ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अब तक तीन मृतकों की पहचान हो चुकी है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। अन्य दो शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। सभी मृतक पंजाब राज्य के निवासी बताए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading