लोकल कांगड़ी एवं गदयाली नाइट के साथ कांगड़ा वैली कार्निवल–2025 का भव्य समापन                                            विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया रहे मुख्य अतिथि                                           कहा….विंटर टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए यह एक नवीन पहल


धर्मशाला, 

कांगड़ा वैली कार्निवल–2025 के आठवें एवं अंतिम दिन बुधवार, 31 दिसम्बर को स्थानीय लोक-संस्कृति, परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को समर्पित ‘लोकल कांगड़ी एवं गड्याली नाइट’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांगड़ा घाटी की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान को सशक्त मंच मिला और आठ दिवसीय कार्निवाल का उल्लासपूर्ण समापन हुआ।


इस समापन संध्या में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनकी गरिमामयी उपस्थिति में कार्निवाल के समग्र आयोजन की सफलताओं को नई ऊँचाइयाँ मिलीं।कुलदीप पठानिया ने कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवल जैसे आयोजन हिमाचल की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने कहा कि कांगड़ा कार्निवल ने स्थानीय संस्कृति, पर्यटन और सामाजिक समरसता को नई पहचान दी है, और भविष्य में यह आयोजन और भी भव्य स्वरूप में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य को पर्यटन के क्षेत्र में और अधिक आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष प्रयास किए हैं, ताकि देश-विदेश से अधिक से अधिक पर्यटक हिमाचल प्रदेश की ओर आकर्षित हों। इसी दृष्टि से पिछले वर्ष से कई नई पहलों की शुरुआत की गई।


शिमला, मनाली और अब धर्मशाला जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सुनियोजित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विशेष रूप से विंटर टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए इन डेस्टिनेशनों को देश-दुनिया में नए सिरे से स्थापित करने का प्रयास किया गया है, ताकि पर्यटक यहाँ की आबो-हवा, प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण का अनुभव कर सकें, विश्राम कर सकें और यादगार पल अपने साथ ले जा सकें।


आज धर्मशाला में हजारों की संख्या में पर्यटकों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि ये प्रयास सफल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि  हिमाचल प्रदेश में हमारे पास जो प्राकृतिक संसाधन हैं, उन्हें आगे बढ़ाने और संरक्षित रखते हुए पर्यटकों को हर प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार और प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच ने प्रदेश को एक नई दिशा देने का कार्य किया है। इन कार्निवल्स के माध्यम से पर्यटन को जबरदस्त बढ़ावा मिला है।


आज धर्मशाला में हो रहे इस आयोजन का सीधा प्रसारण दुनिया भर में देखा जा रहा है  जहाँ लोग लाइव प्रसारण के माध्यम से इस कार्निवल का आनंद ले रहे हैं। यह हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।कार्यक्रम के दौरान कांगड़ा एवं आसपास के क्षेत्रों की पारंपरिक लोकनृत्य एवं लोकगीत प्रस्तुत किए गए। कांगड़ी और गदयाली  संस्कृति की विशिष्ट झलक पारंपरिक वेशभूषा, लोकधुनों और रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से देखने को मिली।

स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।इसके  साथ ही ईशांत भारद्वाज, निशा पंडित और संजीव दीक्षित, हिमांशी और निकेश बड़जात्या ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।


कार्यक्रम के अंतर्गत मिस एवं मिसेज कांगड़ा वैली कार्निवाल प्रतियोगिता का फाइनल भी आयोजित किया गया, जिसने विशेष आकर्षण जोड़ा।इससे पूर्व उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कार्निवाल के  दौरान आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। एसआर-11 को पहले पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये,  टीएमसी वीरता को दूसरे स्थान पर रहने पर 75 हजार रुपये, तीसरे स्थान पर रहने वाले IX वारियर्स को 50 हजार रुपये तथा चौथे स्थान पर रहने वाले बैंकर्स 11 को 25 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।


इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न, अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, एडीएम शिल्पी बेक्टा सहित गणमान्य उपस्थित थे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading