इंदौरा,
विधायक मलेंद्र राजन ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ठाकुरद्वारा में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर विधायक मलेंद्र राजन ने विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने, नशे से दूर रहने तथा शिक्षा के साथ खेल गतिविधियों में सक्रिय रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और नैतिक मूल्यों से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है।

विधायक ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रह कर पढ़ाई तथा अन्य रचनात्मक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ इंदौरा को नशामुक्त करना मेरी प्राथमिकता है।
इंदौरा विधानसभा क्षेत्र को नशामुक्त बनाने के लिए अवैध नशे विशेषकर चिट्टे के विरुद्ध सामूहिक रूप से व्यापक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिट्टे को इंदौरा क्षेत्र से जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर आगे आना होगा।
उन्होंने विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि मिलवां–बरोटा सड़क का निर्माण लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। विधायक ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंदौरा को सीबीएसई से संबद्ध किया जा चुका है, जबकि गंगथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज) तथा जीएसएसएस ठाकुरद्वारा को भी सीबीएसई से संबद्ध करने हेतु प्रस्ताव भेज दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि विद्यालय में साइंस लैब के निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा जा चुका है तथा मंच निर्माण के लिए जितनी भी राशि की आवश्यकता होगी, वह उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त दो नए कक्षों के निर्माण का प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। विधायक ने अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।

विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि विद्यालय के क्लासरूम की मरम्मत के लिए पूर्व में 5 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी, जिससे कार्य पूर्ण कर लिया गया है और अब विद्यार्थी बेहतर सुविधाओं के साथ अध्ययन कर पा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन, संस्कार और सामाजिक जिम्मेदारियों को अपनाने का आह्वान किया तथा कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए निरंतर ठोस कदम उठा रही है।

समारोह में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इससे पहले विधायक ने इंदौरा डिग्री कॉलेज में सुर संगम कार्यक्रम में में भी बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. सुमीक्षा गुप्ता ने विधायक को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। विधायक ने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की तथा 21 हजार रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर ठाकुरद्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश्वर सिंह, एसएमसी प्रधान विजय शर्मा, ठाकुरद्वारा पंचायत प्रधान गणेश कुमार, उपप्रधान राणा प्रताप, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनुप ठाकुर, विजय कुमार, नरेंद्र शर्मा, बसंतपुर पंचायत प्रधान कुलदीप सिंह, उपप्रधान जोगिंदर सिंह, बीडीसी ठाकुरद्वारा कौशल्या देवी,पंचायत प्रधान रानी देवी, बरोटा पंचायत प्रधान उर्मिला देवी,नायब तहसीलदार जयचंद ठाकुर, बरोटा उपप्रधान हरीश राय, पूर्व प्रधान तारा चंद, सूबेदार लाल सिंह तथा महिला कांग्रेस अध्यक्ष उर्मिला देवी सहित गणमान्य लोग, शिक्षक, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.