गांवों की समस्याओं के अनुरूप हो रहा गांवों का विकास : आर.एस बाली                                                   पंचायत थाना खास को मिली पंचायत सामुदायिक भवन, उप-स्वास्थ्य केंद्र, पटवार कार्यालय और पुस्तकालय की सौगातें।


नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव की समस्या के अनुसार गांव का विकास सुनिश्चित किया जा रहा है यह उद्गार हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने पंचायत थाना खास में पंचायत सामुदायिक भवन, पटवार कार्यालय,
उप – स्वास्थ्य केंद्र और पुस्तकालय का उद्घाटन करते हुए कहे।

सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा उन्होंने प्रत्येक पंचायत का दौरा करके पंचायत की समस्या को जानते हुए पंचायत की समस्याओं के अनुरूप उसका विकास करने का उन्होंने लक्ष्य लिया है। उन्होंने कहा इस पंचायत में पंचायत भवन सामुदायिक भवन के खुलने से पंचायत के ग्रामीणों को उसका लाभ होगा वहीं पंचायत में पुस्तकालय के खुलने से बच्चों में पढ़ने की प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी।

उन्होंने कहा पटवार कार्यालय के पंचायत में खुल जाने से ग्रामीणों को इसका बेहतर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा पंचायत को उप स्वास्थ्य केंद्र मिलने से इस पंचायत के साथ-साथ अन्य पंचायतों को भी यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। ग्रामीण घर द्वार अपना बेहतर इलाज करा सकेंगे।


पंचायत एवं सामुदायिक भवन पर 4 लाख,  पुस्तकालय पर 2.5 लाख, उप- स्वास्थ्य केंद्र पर 29 लाख और पटवार कार्यालय के ऊपर लगभग 5 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। उन्होंने कहा नगरोटा को 300 करोड़ रुपये से आकर्षक और सुन्दर बनाने का कार्य चल रहा है।


उन्होंने कहा उन्होंने कहा नगरोटा के विकास कार्यों में जहां एक तरफ नगरोटा के लिए बड़ी योजनाओं पार्किंग, स्पोर्ट्स कंपलेक्स, इंटरनेशनल फाउंटेन और वेडिंग डेस्टिनेशन, सयुंक्त कार्यालय भवन, फायर स्टेशन कार्यालय, नगरोटा, बड़ोह का सौंदर्यीकरण, मॉडल आईटीआई के कार्य हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ गाँवों का विकास भी उसी गति से किया जा रहा है और पंचायतों में नए कार्यालय भवन, पुस्तकालय, खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा बारिश के कारण टूटी सड़कों और रास्तों के निर्माण के कार्य तेज गति से चल रहे हैं।


इस से पूर्व गांव के अनेकों गणमान्य ने संबोधित किया और अपनी बात रखी। प्रधान सुरेश कुमारी, कैप्टन मदन लाल, किशोरी लाल और रूप लाल ने संबोधन के दौरान इस पंचायत की विकास गाथा बताई। उन्होंने कहा इस पंचायत का बड़ा विकास  विकास पुरुष सवर्गीय जी एस बाली द्वारा किया गया। उन्होंने यहां के बच्चों को हाई स्कूल और उसके बाद उच्च विद्यालय की सौगात दी जिस से आज बच्चे यहां शिक्षित हो रहे हैं। आरएस बाली ने पंचायत द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
यह रहे उपस्थित।


सीएमओ विवेक करोल, एसडीएम मुनीश शर्मा, तहसीलदार हरी सिंह, अधिशासी अभियन्ता राजीव शर्मा, विवेक ठाकुर और कमल चैधरी, प्रधान सुरेश कुमारी, रन सिंह, मनोहर लाल,पूर्व प्रधान श्यामा देवी, कैप्टन मदन लाल, सूबेदार मेजर कर्म चंद, किशोरी लाल, हरि राम और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading