समस्त विधानसभा के लोगों को नव वर्ष 2026 की शुभकामनाएं  : आर.एस बाली                                                                       शहीद नायक अनिल कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थाना बरग्रां के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में रहे मुख्य अतिथि


नगरोटा,

विद्यालयों के मंच से बच्चों को मिलता है आत्मविश्वास और भविष्य की दिशा निर्धारित करने में निभाता है अहम भूमिका यह उद्गार हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने शहीद नायक अनिल कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थाना बरग्रां के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बनकर पहुँचने पर कहे।

उन्होंने समस्त विधानसभा के लोगों को नव वर्ष की शुभकामनायें दीं। उन्होंने विद्यालय को वार्षिक समारोह के लिए बधाई दी।
संबोधन के दौरान उन्होंने शहीद नायक अनिल कुमार को याद करते हुए कहा उनका जीवन हमेशा हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगा और युवाओं के जीवन में मार्गदर्शन की भूमिका निभाता रहेगा।

उन्होंने कहा वर्तमान सरकार ने प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए 850 संस्थानों को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित किया है। राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल बच्चों के भविष्य को एक नया आयाम देने के लिए अहम साबित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से ही अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई का अपना वायदा भी पूरा किया है।

इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक से लैस राजीव गांधी डे.बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं। जिसमें नगरोटा विस क्षेत्र के कबाड़ी में भी डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण किया जा रहा है। बाली ने कहा कि राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों में सभी अत्याधुनिक सुविधाओं और व्यवस्थाओं से बच्चों के समग्र विकास पर जोर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बच्चों के सम्पूर्ण विकास हेतु पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा उच्च शिक्षा को गुणवत्ता पूर्वक बनाने के साथ-साथ प्रारंभिक शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए अनेकों निर्णय लिए जा रहे हैं। उन्होंने बच्चों को हमेशा नया सीखने और नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी।


इस से पूर्व प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह ने मुख्य अतिथि के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने विद्यालय की समस्त गतिविधियों का विवरण दिया। उन्होंने बताया स्कूल के विद्यार्थी पढ़ाई में निरंतर नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। स्कूल के बच्चे अन्य गतिविधियों में भी आगे रहते हैं और जिला राज्य स्तर तक स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं।

उन्होंने स्कूल की समस्याओं को भी मुख्य अतिथि के समक्ष रखा। बच्चों ने अनेकों मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
मुख्यअतिथि ने परीक्षाओं, खेलों, संस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार बांटे। उन्होंने गणमान्य लोगों को भी स्मृति चिन्ह दिए। उन्होंने विद्यालय को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने विद्यालय में कॉमर्स की कक्षाएं शुरू करवाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने 1 लाख रुपये खेलों के विकास के लिए दिए। उन्होंने 52 हजार रुपये साँस्कृतिक कार्यक्रमों में पोशाक लेने के लिए दिए। उन्होंने स्टेज की छत के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा जमाकड़ा को नया रूप देने की जरूरत है जिसके लिए वह पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा वह स्वास्थ्य मोबाइल वैन की सुविधा जल्द विधानसभा में शुरू करने जा रहे हैं।


यह रहे उपस्थित। मुख्य अतिथि सहित एसडीएम मुनीश शर्मा, प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह, प्रधान सुरेश कुमारी, कैप्टन मदन लाल, अन्य विद्यालय के प्रधानाचार्य, समस्त अध्यापक , अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading