आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विधायकों के साथ उनकी प्राथमिकताओं पर चर्चा की

आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विधायक प्राथमिकता बैठक के दूसरे दिन के द्वितीय एवं अंतिम सत्र में हमीरपुर, ऊना तथा सिरमौर जिले के विधायकों के साथ उनकी प्राथमिकताओं पर चर्चा की।


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश को 31 मार्च 2026 तक देश का हरित ऊर्जा राज्य बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं।
साथ ही, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है, जिसके तहत प्रदेश के चार प्रमुख मंदिर ज्वालामुखी, नैना देवी, चिंतपूर्णी और बाबा बालकनाथ का प्रथम चरण में सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।


इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विधायक सुदर्शन सिंह बबलू, राकेश कालिया, विवेक शर्मा, सुरेश कुमार, कैप्टन रणजीत सिंह राणा, अजय सोलंकी, विनय कुमार, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिव, विभागाध्यक्ष, संबंधित उपायुक्त और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *